मकर राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. खर्चों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होगी. जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी. नौकरीपेशा लोगों को भागदौड़ का सामना करना पड़ सकता है. कारोबारियों को विदेशी सोर्स से धन मिल सकता है. छात्रों को विदेश में पढ़ाई का मौका मिल सकता है. भाई-बहनों में अच्छा तालमेल रहेगा. वैवाहिक संबंधों के लिए ये महीना कमजोर साबित होगा. जीवनसाथी से कलह की संभावना है.
करियर के लिहाज से कैसा रहेगा महीना?
मकर राशि के जातकों को महीने की शुरुआत में भाग-दौड़ का सामना करना पड़ सकता है. काम के सिलसिले में काफी यात्राएं करनी पड़ सकती है. दूसरे देशों की भी यात्रा करनी पड़ सकती है. जिसकी वजह से थकान हो सकती है. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा, वैसे-वैसे नौकरी में स्थिति मजबूत होती जाएगी. आपको आर्थिक लाभ भी होगा. अगर आप प्राइवेट जॉब कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है.
कैसी रहेगी सेहत?
जनवरी में मकर राशि के जातकों की सेहत कमजोर रहने की संभावना है. शारीरिक समस्याएं बढ़ सकती हैं. आंखों से पानी आना, आंखों में दर्द, पैरों में चोट, टखने में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है. छोटी-मोटी समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क की सलाह दी जाती है. जातकों को दिनचर्या में बदलाव की जरूरत है. व्यायाम और योग से जातक को लाभ होगा.
कैसा रहेगा प्रेम संबंध?
महीने की शुरुआत में प्रेम संबंध बेहतर रहेगा. इसकी वजह से लंबी यात्राएं कर सकते हैं. अपने पार्टनर के साथ किसी जगह पर घूमने जा सकते हैं. इसकी वजह से जातकों के सामने एक-दूसरे के छिपे राज सामने आ सकते हैं. इस दौरान आपके रिश्ते की परीक्षा होगी. अगर आप सच्चे प्रेम में हैं तो रिश्ता मजबूत और समृद्ध होगा. वैवाहिक संबंध महीने की शुरुआत में कठिन रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
जनवरी महीने का उपाय-
जनवरी महीने में जातकों को शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. भगवान गणेश की पूजा करें. बुधवार को गौ माता की सेवा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: