10 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 तक का सप्ताह धनु राशि वालों के लिए पारिवारिक लिहाज से बेहतर साबित होगा. जातक घर के सदस्यों के साथ संबंध सुधारने के लिए बड़ी जिम्मेदारी लेने की कोशिश करेंगे. जातक परिवार को साथ लेकर चलेंगे. जातक परिवार के साथ कहीं घूमने या रिश्तेदारों के पास जाने की योजना बना सकते हैं. धनु राशि के बुजुर्गों को पाचन संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकता है. ये तब संभव होगा, जब जातक अच्छी दिनचर्या अपनाएंगे. जातकों को सलाह दी जाती है कि अगर किसी को पैसा उधार देना चाहते हैं तो कर्जदाता से लिखित में सारे दस्तावेज लें, ताकि पैसा वापस लेने में कोई दिक्कत ना हो. इस हफ्ते धनु राशि के छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें. छात्रों को सेहत खराब होने की वजह से शैक्षणिक गतिविधियों में दिक्कत आ सकती है.
बुजुर्ग की सेहत अच्छी रहेगी-
इस हफ्ते धनु राशि वाले बुजुर्गों की सेहत अच्छी रहेगी. 50 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अच्छी दिनचर्या रखने की सलाह दी जाती है. इससे उनको पाचन संबंधी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. इसके अलावा परिवार के सदस्यों की सेहत अच्छी रहेगी. इस हफ्ते सेहत को लेकर किसी तरह की कोई खास दिक्कत नहीं आने वाली है. धनु राशि के छात्रों को सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतने की सलाह दी जाती है. छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार लेने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही दिनचर्या भी अच्छी होनी चाहिए. सेहत खराब होने की वजह से शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं.
उधार ना दें जातक-
धनु राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि इस हफ्ते किसी को कर्ज ना दें. लेकिन अगर कर्ज देना ज्यादा जरूरी है तो कर्जदाता से लिखित में सारे दस्तावेज लें कि कब पैसा लौटाएंगे. ऐसा करके जातक खुद किसी तरह की जोखिम से बच सकते हैं.
परिवार से संबंध अच्छे रहेंगे-
इस हफ्ते धनु राशि के जातकों का परिवार से संबंध अच्छ रहेगा. इस हफ्ते घर में छोटे सदस्यों से संबंध सुधारने में मदद मिलेगी. जातक बड़ी जिम्मेदारी लेने की कोशिश करेंगे, ताकि परिवार में माहौल खुशहाल रहे. जातक पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारों से मिलने या घूमने का प्लान बना सकते हैं. जातकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह की योजना या रणनीति को किसी से साझा ना करें, इससे आप अपने टारगेट से चूक सकते हैं. आपके विरोधी इसका फायदा उठा सकते हैं और आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.
इस हफ्ते का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 21 बार 'ॐ गुरवे नमः' का जाप करना चाहिए. जातकों को इस हफ्ते गरीबों को कंबल और गर्म कपड़े दान करने होंगे.
ये भी पढ़ें: