Weekly Horoscope Sagittarius 10-16 November 2025: करियर में बदलाव के संकेत, कारोबार में पार्टनर से मिल सकता है धोखा

Weekly Horoscope 10 November to 16 November 2025: धनु राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता करियर के लिहाज से बेहतर है. करियर में इस समय नए मौके मिल सकते हैं. जातकों की सेहत अच्छी रहेगी. जातक हफ्तेभर एनर्जेटिक रहेंगे. पार्टनरशिप में कारोबार सोच-समझकर करें.

Sagittarius Weekly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों के जीवन में एनर्जी रहेगी. जातकों की सेहत बहुत अच्छी रहेगी. जातक अपनी फैमिली का ख्याल रखेंगे. जातकों को कारोबार में थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है. पार्टनरशिप में कारोबार करने वाले जातकों को धोखा मिलने की संभावना है. जातकों के परिवार में खुशहाली आएगी.

सेहत के लिए बहुत ही अच्छा समय-
धनु राशि के जातकों की सेहत इस हफ्ते ठीक रहेगी. जातक के जीवन में सकारात्मक एनर्जी आएगी. जातक अपनी फैमिली के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखेंगे. कुल मिलाकर ये समय जातक के लिए सेहत के लिहाज से बहुत ही शुभ रहने वाला है.

कारोबार में मिल सकता है धोखा-
जातकों को कारोबार में सतर्क रहने की जरूरत है. अगर  जातक पार्टनरशिप में कारोबार कर रहे हैं तो ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. जातकों को पार्टनर से धोखा मिल सकता है. पार्टनर पैसा लेकर भाग सकता है या आपके साथ गलत व्यवहार कर सकता है. जातकों को सलाह दी जाती है कि आर्थिक लेनदेन से पहले सभी कागजात जरूर चेक कर लें. किसी पर जल्दबाजी में भरोसा ना करें.

परिवार में आएगी खुशहाली-
धनु राशि के जातकों की फैमिली में खुशहाली रहेगी. जिन जातकों की शादी हाल ही में हुआ है. वहां से नई खुशखबरी मिल सकती है. किसी नए सदस्य के आगमन से परिवार में उत्साह और सकारात्मकता आएगी. इस खुशी के माहौल में परिवार के बुजुर्ग भी खुश रहेंगे और घर का माहौल सुखद रहेगा.

करियर में मिलेगी सफलता-
धनु राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से शुभ समय है. करियर में नए मौके मिलेंगे. हफ्ते के शुरुआत बेहतर तरीके से होगी. जातक इस समय किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. कोई नया काम करने से पहले जातकों को माता-पिता की इजाजत जरूर लेनी चाहिए. जो छात्र विदेश में पढ़ने की योजना बना रहे हैं, उनको लक्ष्य पर फोकस करें.

इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 21 बार 'ॐ शिव ॐ शिव ॐ' का जाप करना चाहिए. इससे जातक को मानसिक शांति मिलेगी और जीवन में संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED