12 मई से 18 मई 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातक कोर्ट-कचहरी में लंबित मामलों को सोचकर परेशान हो सकते हैं. इससे फैमिली का माहौल भी अशांत रहेगा. इस हफ्ते जातकों को व्यर्थ की बातों से बचने और धन का सदुपयोग करने की जरूरत है. इस हफ्ते जातक का कोई दोस्त आर्थिक मदद करेगा. जातकों के लिए किसी भी को टालना ठीक नहीं होगा. धनु राशि के छात्रों को अपनी कमजोरियों को दूर करके आगे बढ़ने की जरूरत है.
कोर्ट के मामलों से ना हो परेशान-
धनु राशि के जातक इस हफ्ते कोर्ट-कचहरी को लेकर परेशान रह सकते हैं. अगर कचहरी में कोई मामला लंबित है तो उसके नतीजों को लेकर जातक सोच-सोचकर परेशान हो सकते हैं. इससे जातक के परिवार का माहौल भी अशांत हो सकता है.
धन का सदुपयोग करें-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते व्यर्थ की बातों से बचने की जरूरत है. इसके साथ धन का सदुपयोग करने की जरूरत है. इस हफ्ते जातकों का कोई करीबी मित्र आर्थिक मदद कर सकता है. जातकों को सोच-समझकर निवेश करने और खर्च को भी कम करना होगा.
काम को टालना ठीक नहीं-
जातकों को ये समझना होगा कि काम को टालना कभी भी अच्छा नहीं होता है. चाहे काम बड़ा हो या छोटा, उसे समय पर पूरा करना चाहिए. ऐसे में फैमिली से जुड़े काम हफ्ते के अंत तक एकत्रित हो जाएंगे, जिसे पूरा करना मुश्किल भरा हो सकता है.
इस हफ्ते जातकों को पॉजिटिव नतीजे मिलेंगे. इस हफ्ते जातकों को कई क्षेत्रों से अच्छी कमाई होने की उम्मीद है. छात्रों को इस हफ्ते अपनी कमजोरियों को दूर करके आगे बढ़ने की जरूरत है. जातकों को अपनी कमजोरी और मजबूत पक्ष को पहचानना जरूरी है. ये हफ्ता उन लोगों के लिए अनुकूल रहने वाला है, जो कड़ी मेहनत करते हैं.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 21 बार 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' का जाप करना चाहिए. किसी बुजुर्ग की मदद करने से जातकों का भाग्य उज्ज्वल होता है और करियर में लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें: