24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातक के जीवन में कई महत्वपूर्ण पॉजिटिव बदलाव देखने को मिल सकते हैं. करियर से लेकर निजी जीवन तक में असर होगा. जातकों को सतर्क होकर योजना बनाकर आगे बढ़ने की जरूरत है. धनु राशि के जातक इस हफ्ते योग और व्यायाम करने का मन बना सकते हैं. जातक पिछले काफी समय से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. इसके लिए समय पर घर पहुंचने की जरूरत पड़ेगी. जातकों को इस हफ्ते ऐसे परिचितों और करीबी दोस्तों से दूर रहने की जरूरत है, जो बार-बार उधार मांगते हैं. ये हफ्ता परिवार में खुशियों से भरी रहेगी. अगर आप करियर में निराशा का अनुभव कर रहे हैं तो इस हफ्ते चीजें ठीक होंगी.
सेहत को लेकर सतर्क रहेंगे जातक-
जातक इस हफ्ते सेहत को लेकर ज्यादा सतर्क नजर आएंगे. जातक पिछले काफी समय से योग और व्यायाम करने को लेकर सोच रहे हैं, लेकिन इसे अमल में नहीं ला पा रहे हैं. इस हफ्ते जातक योग और व्यायाम करने पर फोकस कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि जातक समय पर ऑफिस से घर पहुंचे और समय पर भोजन करें.
उधार देने से बचें जातक-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते ऐसे रिश्तेदारों और दोस्तों से बचना होगा, जो बार-बार उधार मांगते हैं. जातकों को इस हफ्ते किसी को उधार देने से बचना होगा. अगर जातक ने इस समय कोई उधार दिया तो धन वापस मिलने की संभावना कम है. जातकों को किसी भी तरह के आर्थिक लेनदेन सोच-समझकर करना चाहिए.
फैमिली के लिए रहेगा अच्छा समय-
जातकों के लिए फैमिली को लेकर अच्छा समय बीतने वाला है. घर के सदस्य जातकों को खुश करने और आपके लिए पॉजिटिव माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. सदस्यों के अच्छे व्यवहार से जातक का मन खुश होगा और इससे फैमिली के रिश्ते मजबूत होंगे.
करियर के लिए पॉजिटिव समय-
जातकों के लिए करियर के लिहाज से ये समय काफी अच्छा होने वाला है. पिछले कुछ समय से करियर में बाधाएं आ रही थीं या जातक निराशा महसूस कर रहे थे, लेकिन इस हफ्ते जातक का समय काफी अच्छा रहने वाला है. करियर में चीजें संभलने लगेंगी. कारोबार में पॉजिटिव बदलाव आएंगे.
इस हफ्ते जातक के जीवन में प्रेम की वजह से उलझन रहेगी. इसकी वजह से शिक्षा या सीखने की क्षमता प्रभावित होगी. जातकों को सलाह दी जाती है कि रिश्ते और शिक्षा में संतुलन बनाना बेहद जरूरी है.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को गुरुवार के दिन गरीबों को भोजन कराना चाहिए. इससे जातक का भाग्य बलवान होता है और जीवन में आने वाली समस्याएं खत्म होती हैं.
ये भी पढ़ें: