Weekly Horoscope Sagittarius 25-31 August 2025: गाड़ी चलाने से बचें, बड़ा धन लाभ संभव, टूट सकती है सगाई

Sagittarius Weekly Horoscope 25 August to 31 August 2025: धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते गाड़ी चलाने की बचने की सलाह दी जाती है. जातकों को इस हफ्ते कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है. धनु राशि के जातकों की शादी में दिक्कत आ सकती है या सगाई टूट सकती है.

Weekly Horoscope Sagittarius
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

25 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को गाड़ी चलाने से बचने की जरूरत है. सबसे ज्यादा खतरा रात को गाड़ी चलाने से है. जातकों को रॉयल्टी से बड़ा धन लाभ हो सकता है. जातकों लाभ वाली जगह पर पैसा निवेश करने को तैयार रहेंगे. अगर आपकी शादी होने वाली है तो किसी कारणवश शादी टूट सकती है. जो छात्र विदेश जाने की सोच रहे हैं तो इस हफ्ते धैर्य बनाए रखने की जरूरत है.

गाड़ी चलाने से बचना होगा-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते वाहन से बचना होगा. जातकों को सलाह दी जाती है कि अगर जरूरत ना हो तो गाड़ी चलाने से बचें. जातकों को रात के समय गाड़ी से सफर करने से बचना होगा. अगर जातक ऐसा नहीं करते हैं तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता है.

हो सकता है धन लाभ-
जातकों को इस हफ्ते बड़ा धन लाभ हो सकता है. जातकों को कमीशन या रॉयल्टी से लाभ मिल सकता है. धनु राशि के जातक इस हफ्ते किसी ऐसी योजना में पैसा लगा सकते हैं ,जिससे फायदा हो सकता है.

शादी में आ सकती है समस्या-
अगर जातक शादी करने की सोच रहे हैं और उनकी सगाई भी हो चुकी है तो उनके के लिए खतरे की घंटी है. संभव है कि किसी कारणवश जातक की सगाई टूट सकती है या उसमें कोई समस्या आ सकती है. इसकी वजह से फैमिली में चिंतित होगी. जिसकी वजह से जातक को मानसिक तनाव हो सकता है.

कार्यस्थल पर बातचीत में बरतें शालीनता-
अगर कोई जातक कार्यस्थल पर किसी को पसंद करते हैं तो इस हफ्ते उसे सहयोगी के साथ बातचीत में शालीनता बरतने की जरूरत है. हो सकता है कि जातक कुछ ऐसा बोल दें, जिसकी वजह से बात बिगड़ सकती है. इसलिए जातकों को सलाह दी जाती है कि वो कार्यस्थल पर बातचीत में शालीनता रखें. जातकों को अपने सहयोगी से बातचीत करते समय एक निश्चित दूरी बनाए रखनी है.

अगर धनु राशि के कोई छात्र विदेश जाने की सोच रहे हैं तो इस हफ्ते धर्य बनाए रखने और मेहनत करते रहने की जरूरत है. इस हफ्ते के अंत तक कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है.

इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को इस हफ्ते गरीबों को भोजन कराना चाहिए. उनको कपड़े और अन्न दान करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED