26 मई से 1 जून 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को अधिक खाने की आदत परेशानी में डाल सकती है. इससे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जातकों को खुद की आदतों में सुधार की सलाह दी जाती है. जातकों को किसी पुराने निवेश से धन लाभ हो सकता है. जातकों को परिवार से जुड़े मुद्दे से परेशानी हो सकती है. जातक के नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमता में निखार आएगा. ऑफिस में जातक की अलग पहचान बनेगी.
ज्यादा खाने की आदत से होगी दिक्कत-
धनु राशि के जातकों को ज्यादा खाने की आदत मुसीबत में डाल सकती है. इस हफ्ते ज्यादा खाने से परहेज करने की जरूरत है. इससे सेहत से संबंधित कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसमें पेट दर्द, अपच, गैस से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं. इसलिए ज्यादा खाने की आदत में सुधार करना होगा.
आर्थिक मामलों में सोच-समझकर करें फैसला-
जातकों को इस हफ्ते आर्थिक मामलों को लेकर हर कदम सोच-समझकर उठाना होगा. हालांकि जातकों को किसी पुराने निवेश से लाभ होने की संभावना है. लेकिन दूसरों की गैर-जरूरी जरूरतों को पूरा ना करें, इससे जातकों को नुकसान हो सकता है. इसके बाद जातकों को भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जातकों को इस समय दूसरों को ना कहना भी सीखना होगा.
पारिवारिक मुद्दे रहेंगे हावी-
जातकों को इस हफ्ते परिवार के मुद्दों का सामना करना पड़ेगा. इस हफ्ते परिवार से जुड़े मुद्दे जातकों पर हावी रहेंगे. इसकी वजह से जातकों की कार्य क्षमता कमजोर होगी. इसका पारिवारिक जीवन पर सीधा असर पड़ेगा.
नेतृत्व क्षमता में आएगा निखार-
इस हफ्ते धनु राशि के जातकों की नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमता में निखार आएगा. इसकी वजह से जातक कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान और सम्मान स्थापित कर पाएंगे. कार्यस्थल पर जातक की मुलाकात किसी महिला से होने की संभावना है. इस हफ्ते जैसे-जैसे निजी जीवन में स्थितियां सामान्य होंगी, वैसे-वैसे जातकों की पढ़ने-लिखने में मन लगने लगेगा. इससे जातक की उलझनें दूर होंगी.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को इस हफ्ते गुरुवार के दिन गरीब लोगों को भोजन कराना होगा. इसके साथ ही जरूरतमंदों को पानी पिलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: