4 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातक इस हफ्ते बड़े लोगों से संपर्क करने की कोशिश करेंगे. लेकिन जातकों को सामाजिक मेल-मिलाप से ज्यादा खुद के सेहत का ध्यान रखना जरूरी है. इस हफ्ते जातकों का खर्च बढ़ेगा. लेकिन आय में बढ़ोतरी के चलते इसका असर जातक के जीवन पर नहीं पड़ेगा. जातक अपने करीबी लोगों के साथ पार्टी कर सकते हैं. इस हफ्ते जातकों को ये समझना जरूरी है कि हर बार सफल होना संभव नहीं है और इस हफ्ते मिलने वाली असफलताएं आपके आत्मविश्वास में कमी लाएंगी.
सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. जातक इस हफ्ते बड़े लोगों से मिलने के लिए ज्यादा समय और एनर्जी खर्च कर सकते हैं. लेकिन जातकों को सामाजिक मेलजोल से ज्यादा खुद की सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. इसलिए जातकों को सलाह दी जाती है कि वो अपनी एनर्जी बचाएं और इसका इस्तेमाल खुद की सेहत को बेहतर बनाने पर करें.
अधिक खर्च कर सकते हैं जातक-
जातकों के लिए ये हफ्ता आर्थिक लिहाज से काफी खर्चीला साबित हो सकता है. इस हफ्ते जातक कुछ अनचाहे खर्च कर सकते हैं. हालांकि आय में बढ़ोतरी की वजह से खर्चों का असर जातक के जीवन पर नहीं पड़ेगा. और जातक अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च कर पाएंगे. जातकों को आय और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है.
दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं जातक-
अगर जातक इस हफ्ते पार्टी के बारे में सोच रहे हैं तो अपने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी करें. क्योंकि दोस्तों में कई ऐसे लोग होते हैं, जो आपका उत्साह बढ़ाएंगे. जातक बिना कुछ खास किए भी इस हफ्ते अपनी फैमिली का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं.
हर बार सफलता संभव नहीं-
जातकों को इस हफ्ते पूरे धैर्य के साथ सबकुछ सुनने और समझने की जरूरत होगी, क्योंकि हो सकता है कि जातक खुद को श्रेष्ठ समझने लगें और दूसरों की बातों और सलाह को ज्यादा महत्व नहीं देंगे. इसका सीधा असर जातक के करियर पर पड़ेगा और ये आने वाली रुकावटों का मुख्य कारण बनेगा. जातकों को ये समझना होगा कि हर बार सफल होना संभव नहीं है. इस हफ्ते मिलने वाली असफलताएं आत्मविश्वास में कमी ला सकती हैं. इस वजह से जातक के मन में उठने वाली शंकाएं परेशान कर सकती हैं.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 21 बार 'ॐ गुरुवाए नमः' का जाप करना चाहिए. किसी बुजुर्ग की मदद करने से जातकों का भाग्य उज्ज्वल होता है और करियर में लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें: