Weekly Horoscope Sagittarius 5-11 January 2026: अचानक मिल सकता है धन, भाई-बहनों को मिल सकती है बड़ी सफलता

Weekly Horoscope 5 January to 11 January 2026: धनु राशि के जातकों को अचानक परिवार की जमीन या संपत्ति मिल सकती है. लेकिन सतर्क नहीं रहने पर बड़ा नुकसान हो सकता है. जातकों की सेहत अच्छी रहेगी. जातकों के भाई-बहन को करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है.

Sagittarius Weekly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

5 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को कोई गंभीर बीमारी नहीं होगी. हालांकि छोटी-मोटी दिक्कतें आ सकती हैं. जातकों को परिवार से अचानक धन प्राप्त हो सकता है. हालांकि ज्यादा उत्साहित होने से ये लाभ नुकसान में बदल सकता है. पढ़ाई करने वाले जातकों को बड़ी सफलता मिल सकती है. करियर में प्रमोशन मिल सकता है.

अच्छी रहेगी सेहत-
धनु राशि के जातकों की सेहत अच्छी रहेगी. छोटी-मोटी दिक्कतें हो सकती हैं. कोई बड़ी समस्याएं नहीं आएगी. जातकों को सेहतमंद रहने के लिए विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ खाने की जरूरत है. इसके साथ ही जातकों योग और व्यायाम करना होगा.

अचानक मिल सकता है धन-
धनु राशि के जातकों को अचानक परिवार की जमीन या संपत्ति मिल सकती है. हालांकि जातकों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. जातकों को उत्साह में बहकना नहीं है. अगर ऐसा होता है तो ये लाभ बड़े नुकसान में बदल सकता है.

जातकों को भाई-बहनों को बड़ी सफलता-
जातकों को छोटे भाई-बहनों को जीवन में सभी क्षेत्रों में बड़ी सफलता मिल सकती है. उनको नौकरी मिलने की भी संभावना है. अगर जातक के भाई-बहन पहले से नौकरी कर रहे हैं तो उनको प्रमोशन मिल सकता है. करियर में किसी काम को करने में देरी ना करें. उसे ना टालें. तभी जातकों को सीनियर के सहयोग औ तारीफ मिलेगी.

जातकों को सलाह-
छात्रों को समझना होगा कि हफ्ते की अंत तक पढ़ाई से संबंधित हर काम को टालना समझदारी नहीं है. अगर नहीं संभलें तो बाद में समय की कमी से आपको दिक्कत हो सकती है. जातकों को सलाह दी जाती है कि खुद पर आलस्य को अपने ऊपर हावी ना होने दें.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED