Weekly Horoscope Sagittarius 8-14 September 2025: करियर के लिए अच्छा समय, मिल सकते हैं नए मौके

Weekly Horoscope 8 September to 14 September 2025: धनु राशि के जातकों को सुबह की शुरुआत एक्सरसाइज से करना होगा. जिससे आपकी सेहत अच्छी रहेगी. फैमिली में किसी की तबीयत खराब होने से तनाव हो सकता है. करियर के लिहाज से ये समय सामान्य से बेहतर रहने वाला है.

Sagittarius Weekly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

8 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को दिनचर्या की शुरुआत योग से करनी होगी. परिवार के किसी सदस्य की तबीयत अचानक खराब हो सकती है, जिसकी वजह से जातक को तनाव हो सकता है. इस हफ्ते आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, जिससे जातक को घरेलू जरूरतों पर खर्च करना आसान होगा. इस हफ्ते जातक को अपनी मेहनत का फल मिलेगा. ये हफ्ता करियर में महत्वपूर्ण साबित होगा.

एक्सरसाइज पर करें फोकस-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते दिनचर्या की शुरुआत व्यायाम से करना चाहिए. इससे फैमिली के सदस्य भी प्रोत्साहित होंगे. आपको पता है कि सुबह के समय व्यायाम करने से अपने भीतर सकारात्मकता का संचार होता है और आप दिनभर अच्छा महसूस करते हैं. इसलिए व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और रोजाना इसका पालन करें.

आर्थिक स्थिति में होगा सुधार-
इस हफ्ते जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. जातकों के लिए घरेलू जरूरत का सामान खरीदना आसान होगा. इससे जातक की फैमिली के सदस्य खुश होंगे. इसके साथ ही और अच्छा करने के लिए जरूरी प्रोत्साहन मिलेगा.

फैमिली मेंबर की तबीयत हो सकती है खराब-
इस हफ्ते फैमिली के किसी सदस्य की तबीयत खराब हो सकती है. जिसकी वजह से जातक को तनाव हो सकता है. जातक को चिंता हो सकती है. इसलिए शुरुआत से ही घर की साफ-सफाई पर फोकस करना होगा. घर में अधिक मसालेदार भोजन से बचना होगा.

करियर में कुछ अच्छा हो सकता है-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते अपनी मेहनत का फल पाना है तो सकारात्मकता को बरकरार रखने की कोशिश करनी होगी. ये हफ्ता करियर के लिहाज से सामान्य से अधिक महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. इस दौरान जातकों को नए मौके मिलने की संभावना है.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि पढ़ाई को कल के लिए नहीं टालना चाहिए. ऐसा करने से हफ्ते के अंत में काम ज्यादा हो जाता है. जिससे उसे पूरा करना कठिन हो जाता है.

इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 21 बार 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' का जाप करना चाहिए. किसी बुजुर्ग की मदद करने से जातकों का भाग्य मजबूत होगा और करियर में फायदा होगा.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED