मिथुन राशि के जातकों के लिए साल 2025 का दिसंबर महीना मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. इस माह व्यापार में अच्छी आमदनी होगी. नौकरी में तरक्की के भी योग हैं. इस महीने सेहत का विशेष ध्यान रखें, नहीं तो आपको बड़ी परेशानी हो सकती है. मिथुन राशि वाले वैसे जातक जो विद्यार्थी हैं, उन्हें ईमानदारी से पढ़ाई करने के बाद ही सफलता मिलेगी. मिथुन राशि के वैसे जातक जो किसी से प्रेम संबंध में हैं, उनके दिसंबर का महीना औसत रहने वाला है. वैवाहिक संबंधों के लिए दिसंबर अच्छा है लेकिन अति आत्मविश्वास में न रहें, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है. दिसंबर महीने में घर-परिवार का माहौल कुल मिलाकर अच्छा रहेगा.
करियर के लिए अच्छा रहेगा दिसंबर
मिथुन राशि के जातकों के करियर के लिहाज से दिसंबर का महीना अच्छा रहेगा. इस महीने मिथुन राशि वालों के काम की तारीफ होगी. ऑफिस में बॉस आपके काम से काफी खुश रहेंगे. इस महीने आप पर काम का दबाव थोड़ा बढ़ सकता है. हालांकि आप हिम्मत नहीं हारेंगे और अपनी मेहनत के बल पर हर काम को आसानी से हल कर देंगे. मिथुन राशि के वैसे जातक जो नौकरी कर रहे हैं, उनके लिए दिसंबर का महीना अच्छा रहेगा. उन्हें तरक्की मिलने के योग हैं. मिथुन राशि के वैसे जातक जो व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें दिसंबर के महीने में काफी फायदा होगा. इस महीने आप नया निवेष भी कर सकते हैं. बस ध्यान रखें किसी के साथ साझेदारी में कोई काम शुरू करने से पहले अपने घर के सदस्यों से राय जरूर ले लें. यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको बाद में परेशानी हो सकती है.
पैसों को सोच-समझकर करें खर्च
मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति दिसंबर महीने में बहुत अच्छी नहीं रहेगी. इस महीने आप अपने पैसों को सोच-समझकर खर्च करें. अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको आर्थिक परेशानी हो सकती है. इस महीने किसी को भी पैसे उधार देने से बचें. दिसंबर महीने के अंतिम में मिथुन राशि वालों को व्यापार में काफी लाभ होगा. इससे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक होने लगेगी.
छोटी-मोटी परेशानियों को भी नजर अंदाज न करें
मिथुन राशि वालों के सेहत के लिहाज से दिसंबर का महीना बहुत अच्छा नहीं रहेगा. ऐसे में आपको दिसंबर के महीने में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. खान-पान को लेकर सावधानी बरती होगी. घर का बनाया खाना होगा. बाहर के तेल और मसालेदार खाना खाने से बचना होगा. हर दिन योग और व्यायाम करना होगा. दिसंबर के पूरे महीने ग्रहों का गठजोड़ आपको स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है. आप को दिसंबर महीने में पैर और पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में कोई भी बीमारी होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
कैसा रहेगा प्रेम और वैवाहिक
मिथुन राशि के वैसे जातक जो किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए दिसंबर का महीना ठीक-ठाक रहने वाला है. इस महीने प्रेम संबंध में और निकटता बढ़ेगी. प्रेमी और प्रेमिका दोनों को दिसंबर महीने में एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखना होगा. एक-दूसरे पर विश्वास करना होगा. मिथुन राशि के वैसे जातक जिन्होंने अभी तक अपने प्रेम का इजहार नहीं किया है, वे दिसंबर में प्रपोज कर सकते हैं. इतना ही नहीं अपने विवाह की बात भी आगे बढ़ा सकते हैं. 20 दिसंबर से आपके प्रेम विवाह के योग भी खुल जाएंगे और आप अपने प्रियतम से विवाह की राह पर आगे बढ़ सकते हैं. मिथुन राशि के वैसे जातक जिनका विवाह हो गया है, उनके लिए दिसंबर का महीना उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. ऐसे में आप अपनी जीवनसाथी के प्रति ईमानदारी बरतें. पति और पत्नी अपने सभी कर्तव्यों को भली प्रकार निभाएं. इस महीने जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं इसलिए आपको उनका ध्यान रखना होगा. दिसंबर महीने में पारिवारिक जीवन कुल मिलाकर ठीक-ठाक रहने वाला है. इस महीने घरवालों के साथ आप अपना संबंध सही बनाए रखें. घर के हर सदस्य का ध्यान रखें.
हर समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
1. हर दिन श्री विष्णु सहस्रनाम स्रोत का पाठ करें.
2. श्री राम रक्षा स्रोत का पाठ करें.
3. दिसंबर में हर बुधवार को अपनी बहन अथवा बुआ को हरे रंग के वस्त्र भेंट करें. उनका आशीर्वाद लें.
4. शनिवार को दोपहर के समय काले तिल का दान किसी मंदिर में करें.