सप्ताह के आरम्भ में थोड़ा तनावपूर्ण मौहाल रह सकता है आपका. स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहे जिससे की आपको लाभ होगा. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से भी सहयोग मिलेगा. केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के टेंडर आदि का आवेदन करना चाह रहे हों तो भी अवसर अनुकूल रहेगा. आर्थिक मामलों में पूर्णरूप से सफलता मिलेगी.
आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी
चंद्र राशि में शनि के नौवें भाव में होने से इस सप्ताह आर्थिक जीवन में, आपके ख़र्चों में कुछ इज़ाफा देखा जाएगा. परंतु अच्छी बात इस दौरान ये रहने वाली है कि, ये समय आपकी आमदनी में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी लेकर आएगा. जिससे आपको अपने आर्थिक जीवन में, सही संतुलन बैठने में मदद मिलेगी.
पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी
ये सप्ताह यूँ तो, आपके पारिवारिक जीवन में शांति लेकर आएगा. परंतु न चाहते हुए भी संभव है कि, आपसे घर की कोई वस्तु टूट जाए या आप उसे खो दें, जिससे घर के सदस्य आपसे नाराज़ हो सकते हैं. इसलिए शुरुआत में भी, सावधानी बरतते हुए, कुछ भी ऐसा न करें, जिससे घर का नुकसान हो.
करियर में आगे बढ़ने का शुभ अवसर
पेशेवर लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा.क्योंकि इस दौरान कई ग्रहों की उपस्थिति के परिणामस्वरूप, आपको महान अवलोकन और विश्लेषणात्मक कौशल प्राप्त करने में मदद मिलेगी, जो आपको करियर के मामले में आगे बढ़ने में आपकी भरपूर मदद करेगा.
आत्मविश्वास की कमी रहेगी
इस सप्ताह सबसे अधिक आपको इस बात को समझना होगा कि, हर समय हमे सफलता ही मिले, ऐसा मुमकिन नहीं होता. क्योंकि इस सप्ताह आपको मिलने वाली असफलता, आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी करेगी. जिससे आपके मन में चलने वाले कई संदेह, आपको परेशान कर सकते हैं.
उपाय- प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें.