इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत भी बनेंगे और उनके संचित धन में वृद्धि होगी. भूमि-भवन से जुड़े विवाद सुलझेंगे. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है या फिर विरोधी आपसे समझौते की खुद पहल कर सकते हैं. सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे.
सेहत का ध्यान रखें
आपकी चंद्र राशि में बृहस्पति और राहु ग्यारहवें भाव में मौजूद हैं और पिछले सप्ताह में आपको बेहतर स्वस्थ्य के लिए जितनी मेहनत करनी पड़ रही थी, इस सप्ताह आपको उससे कम प्रयासों के बाद ही, सेहतमंद जीवन की प्राप्ति हो सकेगी. क्योंकि इस दौरान सेहत की दृष्टि से, आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा.
लालच करने से बचें
इस सप्ताह आपका लालच ही, आपका सबसे बड़ा दुश्मन साबित होगा. क्योंकि आशंका है कि कोई व्यक्ति आपको किसी गैरकानूनी कार्य करने के लिए पैसों का लालच दें, जिसके बाद आपकी आँखों पर लालच की पट्टी बंध जाए और आप खुद को किसी बड़ी समस्या में फँसा बैठे.
तनाव कम होगा
ये सप्ताह आपके तनावों को कम कर देगा. ऐसे में ज़रूरी होगा कि आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें. साथ ही इस सप्ताह आपको इस बात को समझने में भी मदद मिलेगी कि, अपने परिवार की भलाई के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी. इसके लिए आपके हर कामों के पीछे, प्यार और दूर दृष्टि की भावना होनी चाहिए.
निवेश करने से बचें
यदि आप कोई निवेश करने का सोच रहे थे तो, इस सप्ताह आपको ऐसा कुछ भी करने से बचना होगा. क्योंकि ये समय कार्यस्थल पर सीखने के लिए अच्छा है, इसलिए निवेश करने के लिए अभी और प्रतीक्षा करें.
छात्रों को सफलता मिलेगी
इस समय छात्रों को भरपूर सफलता मिलेगी. साथ ही आप पर कई शुभ ग्रहों का प्रभाव भी, आपको अच्छे परिणाम देने का कार्य करेगा. आपकी चंद्र राशि में बुध पहले भाव में मौजूद हैं इसलिए वो छात्र जो शिक्षा के लिए विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, उन्हें ग्रहों की इस शुभ दृष्टि से अपने मनपसंद स्कूल और कॉलेजों में दाख़िला मिलने के योग बनेंगे.
उपाय- प्राचीन ग्रंथ विष्णु सहस्रनाम का प्रतिदिन जाप करें.