ये सप्ताह आपके लिए दौड़-भाग से भरा रहेगा, जिससे आप तुनकमिज़ाज बन सकते हैं. इस कारण आपके स्वभाव में आक्रामकता देखी जाएगी और आप हर किसी से सीधे मुँह बात करने में खुद को बिलकुल असफल पाएंगे.
मानसिक तनाव हो सकता है
इस सप्ताह आपके ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी, आपके मन की शांति को भंग करेगी. जिसके कारण आपको मानसिक तनाव मुमकिन है. ऐसे में खुद को शांत रखते हुए, इस परेशानी से निकलने की योजना पर काम करें, अन्यथा इन ख़र्चों के साथ आपको अपनी सेहत पर भी कुछ धन ख़र्च करना पड़ सकता है.
मन उदास हो सकता है
आपकी चंद्र राशि में केतु पांचवें भाव में मौजूद हैं और इस सप्ताह घर के कई मसलों को संभालने में, आपको दिक़्क़त होगी. ऐसे में आप महसूस करेंगे कि कई लोग आपको नीचे खींचने की कोशिश भी कर रहे हैं, जिससे आपका मन उदास हो सकता है.
सेहत पर ध्यान दें
घर-परिवार में किसी सदस्य को स्वास्थ्य हानि संभव है, जो आपके मानसिक तनाव में वृद्धि का भी मुख्य कारण बनेगा और आप कार्यस्थल पर अपना बेहतर योगदान देने में असमर्थ महसूस करेंगे. इसका नकारात्मक प्रभाव आपके करियर को भी बाधित करने का कार्य करते हुए, आपकी चिंताओं में वृद्धि ला सकता है.
ज़्यादा सोना नुक़सानदायक हो सकता है
जिस प्रकार एक छात्र के लिए जितनी ज़रूरी शिक्षा होती है, उतरनी ही ज़रूरी बेहतर शरीर के लिए नींद भी होती है. परन्तु ज़रुरत से ज़्यादा सोना इस सप्ताह कई छात्रों की सेहत के लिए नुक़सानदायक हो सकता है. इसलिए इस बात का शुरुआत से ही ध्यान रखें.
वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें
इस सप्ताह आप अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखें और किसी भी स्थिति में अपना आपा न खोएं, अन्यथा बनता काम बिगड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में उन लोगों की बातों को नजरंदाज करें जो आपको अक्सर आपके लक्ष्य से भटकाने का प्रयास करते हैं.
व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा
व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है. इस दौरान कारोबार में आपको मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ साबित होंगी. आर्थिक मामलों में धीमे-धीमे ही सही लेकिन प्रगति होगी.
वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा
प्रेम संबंध मजबूत होंगे और लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. सेहत सामान्य रहेगी.