मिथुन राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत में यात्रा के योग बन रहे हैं. इसके साथ ही उनके करियर में सुधार होगा और उनके लिए नए रास्ते खुलेंगे. इस सप्ताह स्वास्थ्य और दुर्घटनाओं की समस्याओं से बचें. आप पर कामकाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों का जरा ज्यादा ही बोझ रहेगा.
कामकाज में लाभ होगा
मिथुन राशि को इस हफ्ते कामकाज में लाभ होगा. हालांकि, इसके लिए आपको अपना समय ज्यादा देना पड़ेगा लेकिन, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने के योग बन रहे हैं. किसी जरूरी काम में प्रगति हो सकती है. सन्तान पक्ष से सुखद समाचार मिल सकता है.
सेहत का ज्यादा ध्यान रखना होगा
इस हफ्ते आपको अपनी सेहत का पहले से ज्यादा ध्यान रखना होगा. स्वास्थ्य और दुर्घटनाओं की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, अगर आप अपना ध्यान रखेंगे तो आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
बड़े निवेश करने से बचें
ये सप्ताह किसी भी तरह के छोटे रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए, बेहद शुभ है. हालांकि किसी भी तरह के बड़े निवेश को करने से अभी बचें और अगर ऐसा करना संभव न हो तो, आपको किसी बड़े या अनुभवी व्यक्ति की मदद के बाद ही, किसी भी बड़े निवेश में अपना पैसा लगाने की सलाह दी जाती है.
आपको प्रोत्साहन मिलेगा
व्यापार हो या नौकरी, हर जगह आपकी रणनीति और योजना की सराहना होगी. साथ ही दूसरे लोग भी आपके विचार-विमर्श पर, ध्यान देते नज़र आएँगे. जिसे देख आपको प्रोत्साहन मिलेगा.
ज्ञान में वृद्धि होगी
कई छात्रों के पास इस सप्ताह बहुत-सा खाली समय होगा, जो उसका सदुपयोग कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं. ऐसे में उस खाली समय को सो कर या दोस्तों के साथ मौज़-मस्ती करते हुए बर्बाद न करें, बल्कि किसी पुस्तक को पढ़ें या आप किसी कोर्स में दाख़िला लेकर भी, अपने समय का उचित उपयोग कर सकते हैं.
उपायः बुधवार के दिन सफेद गाय को हरी घास दान करें.