कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (6 अक्टूबर-12 अक्टूबर 2025) फलदायक रहेगा. इस सप्ताह नौकरी करने वालों को कई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. कर्क राशि के वैसे जातक जो व्यवसाय से जुड़े हैं, उन्हें इस सप्ताह काफी लाभ मिलेगा.
सेहत रहेगा उत्तम
कर्क राशि वालों का इस सप्ताह सेहत उत्तम रहेगा. इससे मन काफी खुशमिजाज रहेगा. इस सप्ताह बाहर का खाना खाने से बचें. हैवी ऑयली खाने से बचें. हर दिन योग और व्यायाम करें. थोड़ा वॉक करें. खूब पानी पिएं. रोज अच्छी नींद लें.
लगन और मेहनत का मिलेगा फल
इस सप्ताह शनि देव के आपके चंद्र राशि के नौवें भाव में मौजूद होने के कारण आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे. इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिलने की संभावना बनेगी. इस सप्ताह आपका जीवन साथी आपको आर्थिक मदद देते हुए, किसी मुसीबत से निकलने में मदद कर सकता है. इस सप्ताह कई घरेलू मोर्चे पर, कुछ न कुछ छोटी-मोटी समस्या खड़ी होती रहेंगी. ऐसे में पारिवारिक शांति बनाए रखने के लिए आपको जरूरी तालमेल बैठने की जरूरत होगी. इस दौरान परिवार के सदस्यों से कुछ भी कहते समय अपने शब्दों का चयन, बेहद सोच-समझकर करें.
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर करें काम
इस सप्ताह कार्यालय में कोई ऐसा प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है, जिसकी चाह आपको पूर्व से थी. इस जिम्मेदारी के मिलने से आपका मन प्रसन्न दिखाई देगा, जिसकी चमक आपके चेहरे की रौनक को बढ़ाने का कार्य करेगी. ऐसे में इस अच्छे समय को जीते हुए उचित लाभ उठाने की ओर ही अपने प्रयास जारी रखें. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें. व्यवसायियों को इस सप्ताह लाभ मिलने की संभावना है. इस सप्ताह रिस्क भरी प्लानिंग से बचें. कुल मिलाकर इस सप्ताह नौकरी और बिजनेस में तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं.
दांपत्य जीवन रहेगा खुशहाल
यदि आप किसी से अपने प्यार का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए सही समय का इंतजार करना चाहिए, नहीं तो आपकी भावनाएं खराब हो सकती हैं. पहले से मौजूद लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए अपने साथी पर शक करने से बचें और उससे अच्छे से बात करें. इस सप्ताह दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
विद्यार्थियों को इस सप्ताह मिल सकती है सफलता
जिन भी छात्र-छात्राओं को शिकायत थी कि उनका ध्यान शिक्षा से जल्दी ही भ्रमित हो जाता है, ये सप्ताह उन सभी छात्रों के लिए विशेष शुभ रहने वाला है. क्योंकि इस दौरान आपका ध्यान न ही शिक्षा से भ्रमित होगा और साथ ही आपके दोस्तों के चलते भी आपको हर प्रकार के अवरोध से भी छुटकारा मिल सकेगा. प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इस सप्ताह सफलता मिल सकती है.
उपाय
हर समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोज ॐ दुर्गाय नमः का 21 बार जाप करें. कर्क राशि वालों के लिए इस सप्ताह भाग्यशाली रंग गुलाबी और भाग्यशाली अंक 10 है.