सिंह राशि (Leo) के लिए जनवरी 2026 शुरुआत में थोड़ी सी सोच, समझ और धैर्य के साथ आगे बढ़ने का महीना होने वाला है. यह समय आपके जज्बातों को समझने, खुद को बेहतर बनाने और नए अवसरों को पहचानने का मौका देगा. कुछ क्षेत्रों में चुनौतियां आएंगी, लेकिन आपकी लगन, आत्मविश्वास और पॉजिटिव सोच की वजह से आप हर मुश्किल को आसानी से पास कर लेंगे.
करियर और कामकाज में किस्मत का होगा साथ
जनवरी 2026 के शुरूआत में नौकरीपेशा सिंह राशि वालों के लिए काम का दबाव थोड़ा ज्यादा रहेगा. पिछले साल की तुलना में काम की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन साल की शुरुआत में आपके सीनियर्स और साथ काम कर रहे लोगों की नजर आपके काम पर पड़ना शुरू हो जाएगी.
इस महीने में विशेष रूप से पिछले प्रोजेक्ट्स और अधूरे कामों पर ध्यान देना जरूरी है. अगर आपने पहले कहीं ध्यान नहीं दिया था, तो अब दें. जिससे उसके अच्छे नतीजे सामने आ सकते हैं. उससे भी ज्यादा आपकी मेहनत और दृष्टिकोण आपको अच्छे परिणाम इस साल दिलाएगा.
बिजनेस करने वाले सिंह राशि वालों के लिए जनवरी समय बाजार की स्थिति को समझने और रणनीति बनाने का है. जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला न लें, बल्कि सोच-समझकर काम करें और जरूरत पड़े तो एक्सपर्ट सुझाव लें, नहीं तो नुकसान होने की संभावना ज्यादा हो सकती है.
खर्च और बचत में संतुलन बनाएं
जनवरी में धन का आना और जाना नॉर्मल रहेगा, लेकिन खर्च भी आपके जरूरत के हिसाब से बढ़ता रहेगा. खासकर परिवार या घर की जरूरतों को पूरा करने में खर्च ज्यादा हो सकता है.
चाहे आप नौकरी में हों या बिजनेस में, इस महीने बजट बनाना जरूरी है नहीं तो अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे और भविष्य की स्थिति इससे बिगड़ सकती है. महीने के अंतिम दिनों में आपको आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर महसूस होगी.
प्रेम और पारिवारिक जीवन
सिंह राशि के प्रेम जीवन में जनवरी 2026 अच्छा रहेगा, लेकिन कुछ मामलों में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हो सकते हैं. ऐसे समय पर खुले दिल से बातचीत करना सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगा और रिश्तों को बचाने में मदद करेगा.
घर में बुजुर्गों या बच्चों के साथ समय बिताना आपको मानसिक शांति देगा. परिवार के सदस्य आपके निर्णयों को समझने और सपोर्ट करने के लिए तैयार रहेंगे. इस महीने रिश्तों को मजबूत करने की तरफ आपका रुझान बढ़ेगा.
क्या करें
स्वास्थ्य को लेकर जनवरी का महीना संतुलित रहेगा, लेकिन अनियमित दिनचर्या और तनाव से बचने की कोशिश करें. ऐसे लोगों से दूरी बनाएं जो आपके मन में गलत बात डालते हैं. नींद, खान-पान और थोड़ी-बहुत व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, जिससे हेल्थ अच्छा बना रहे.
अगर पेट, पीठ या गर्दन में दर्द महसूस हो, तो उसे नजरंदाज न करें. समय रहते छोटी-छोटी आदतों में बदलाव आपकी एनर्जी लेवल को बेहतर बना सकता है.
शुभ रंग और भगवान
सिंह राशि के जातकों के भगवान सूर्य हैं. हर दिन भगवान सूर्य को जल दें, खास करके रविवार को. ऐसा करने से आत्मबल, मान-सम्मान और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है और काम में एकाग्रता बढ़ती है.
वहीं जनवरी में इन जातकों का शुभ रंग होगा, गोल्डन, केसरिया और लाल रंग. इन रंग का कपड़ा किसी जरूरत मंद को जरूर दान करें.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें