Leo Monthly Horoscope March 2023: सिंह राशि के जातक इस महीने स्वास्थ्य का रखें खास ख्याल, प्रेम संबंधों में मिलेगी सफलता, विस्तार से जानिए मार्च माह का राशिफल

सिंह माह का राशिफल मार्च 2023: सिंह राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना कई मामलों में अच्छा नहीं रहने वाला है. धन पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी. स्वास्थ्य को लेकर भी ध्यान रखना होगा. चलिए विस्तार से जानते हैं कि यह महीना करियर, स्वास्थ्य, धन, परिवार और प्रेम संबंध के मामलों में कैसा रहने वाला है.

Singh Masik Rashifal March 2023 ( सिंह मासिक राशिफल मार्च 2023 )
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • आंखों में चुभन रह सकती है
  • प्रात: काल सूर्यदेव की उपासना करें

सिंह राशि के जातकों को मार्च के महीने में संभल कर कदम उठाने होंगे. इस महीने ग्रहों की चाल अच्छी नहीं है और इस कारण महीने की शुरुआत में रुकावट देखने को मिल सकती है. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा. निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. हालांकि सिंह राशि वाले अपनी तीक्ष्ण बुद्धि के कारण हर समस्याओं का निदान जल्द ही ढूंढने में सक्षम होते हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं इस माह का राशिफल. साथ ही जानेंगे महाउपाय भी ताकि ग्रहों की बिगड़ती दशा को ठीक किया जा सके.

 
करियर और नौकरी

सिंह राशि के जातकों को करियर या नौकरी के मामलों में मिलाजुला फल मिलने वाला है. महीने की शुरुआत में यानी शुरू के दो सप्ताह कार्यस्थल पर सावधानी बरतें. सहकर्मियों से अनबन हो सकती है. ऑफिस में विवादों से बचें. करियर में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं. शुभ ग्रह बृहस्पति अष्टम भाव में है और इस वजह से वेतन वृद्धि में इंतजार करना पड़ सकता है. महीने के अंत में व्यवसाय से जुड़े जातकों को अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है. 

धन लाभ के लिए करनी होगी अधिक मेहनत

जातकों को इस महीने धन लाभ के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. फिजूलखर्ची लगी रहेगी. और इस वजह से पैसों की बचत नहीं कर पाएंगे. दोस्तों को दिया गया उधार इस महीने मिलने की उम्मीद नहीं है. हो सकता है कि आप अपनी आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए इस महीने कर्ज भी लें. महीने के अंत में स्थितियों में सुधार होगा.

स्वास्थ्य का रखें ध्यान 

सिंह राशि के जातकों को पैरों में दर्द जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. आंखों में चुभन रह सकती है. बाहर के खान पान से परहेज करें. हालांकि माह के मध्य से स्वास्थ्य की समस्याओं में सुधार देखने को मिलेगा.

प्रेम संबंधों में मिलेगी सफलता

जातकों को इस महीने प्रेम और दांपत्य जीवन में मिले जुले परिणाम मिलेंगे. शुरुआत में प्रेम सबंधों में कड़वाहट देखने को मिलेगी. विवाद की भी सम्भावना बन सकती है. लेकिन जैसे जैसे माह बीतेगा प्यार में मधुरता आती जाएगी. आपको इस महीने प्रेम और वैवाहिक जीवन में तालमेल बिठाने होंगे. परिवार के सदस्यों से सहयोग मिलेगा.

महाउपाय

प्रतिदिन प्रात: काल सूर्यदेव की उपासना करें. प्रतिदिन 108 बार "ओम आदित्य नमः" का जाप करें. रविवार के दिन सूर्य देव का हवन करें.

 

Read more!

RECOMMENDED