साल 2023 का नया महीना मई शुरू हो चुका है. ऐसे में सिंह राशि के जातक यह जानना चाह रहे होंगे कि उनके लिए यह महीना कैसा रहने वाला है. क्या इस महीने जातकों का भाग्य परिवर्तन होगा. स्वास्थ्य कैसा रहेगा. धन की स्थिति कैसी रहेगी. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए यह महीना कैसा रहने वाला है. पारिवारिक माहौल कैसा रहेगा. विस्तार से जानेंगे सब. साथ ही जानेंगे महीने का महा उपाय भी ताकि बिगड़ती चीजों को संभाला जा सके. लेकिन शुरुआत सिंह राशि के व्यक्तित्व से.
तीक्ष्ण बुद्धि के स्वामी
सिंह राशि के लोग तीक्ष्ण बुद्धि के स्वामी और सटीक निर्णय लेने में निपुण होते हैं. वो अपने काम को लेकर काफी गंभीर होते हैं और अपने सिद्धांतों के मुताबिक काम करते हैं. डरना सिंह राशि के स्वभाव में नहीं होता. सिंह के भांति ही सिंह राशि के जातक निडर और साहसी होते हैं. कई बार खुद का गुस्सा सिंह राशि के जातकों को नुकसान पहुंचाता है.
सेहत ठीक रहेगी
इस महीने सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. हालांकि किसी तरह की लापरवाही न बरतें. बाहर का खाना खाने से परहेज करें. सप्तम भाव में शनि की उपस्थिति से जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. ऐसे में उनका ख्याल रखें. माह के मध्य से स्थिति में सुधार होने के योग हैं.
आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी
आपकी आर्थिक स्थिति इस महीने अच्छी रहेगी. पैसा कमाने का मौका मिलेगा. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह महीना लाभकारी रहने वाला है. एकादश भाव में मंगल रहने से व्यवसाय से जुड़े जातकों को अच्छा खासा मुनाफा हासिल हो सकता है. जो जातक व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं उन्हें इस महीने की 15 तारीख के बाद ऐसा करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से जातकों को उच्च लाभ प्राप्त होगा और व्यवसाय के क्षेत्र में अपना अच्छा नाम कमाएंगे. कुल मिलाकर इस महीने अच्छी कमाई के योग हैं. माह के अंत में आप संपत्ति अर्जित कर सकते हैं और उसके लिए अधिक धन की आवश्यकता होगी. ऐसे में कर्ज लेने की भी संभावना बन रही है.
कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी
करियर और नौकरी के संबंध में आपको शुभ समाचार मिलेगा. माह के मध्य में कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं. हालांकि सहकर्मियों की ओर से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में कड़ी मेहनत जारी रखें। किसी तरह के विवाद में न पड़ें.
प्रेम और पारिवारिक संबंध
परिवार के सदस्यों से सहयोग मिलेगा. आप इस महीने उन पर अधिक धन खर्च कर सकते हैं. माह के अंत में आप
घूमने जा सकते हैं. अगर बात करें प्रेम संबंधों की करें तो माह की शुरुआत में आपको अपने पार्टनर से अनबन हो सकती है. माह जैसे जैसे बीतेगा संबंध मधुर होते जाएंगे.
महा उपाय
इस महीने भगवान सूर्य को प्रसन्न करें. इसके लिए रोजाना सुबह सूर्य देव की पूजा करें. आदित्य हृदयम का नित्य जप करें. प्रतिदिन 19 बार “ॐ भास्कराय नमः” का जाप करें.