सिंह राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना मिले-जुले नतीजे लेकर आ सकता है. इस महीने कोई शुभ लाभ मिलने की उम्मीद करना बेमानी है. आधा महीना बीतने के बाद लाभ की स्थिति बन सकती है. इस महीने किसी अनजान शख्स से मदद मिल सकती है. जातक मेहनत औऱ योजना बनाकर सफलता पा सकते हैं.
नौकरी में बदलाव का समय-
करियर के लिहाज से ये महीना सामान्य से बेहतर रहेगा. इस महीने जातक यात्रा कर सकते हैं. यात्रा करना शुभ होगा. जो जातक नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं, उनके लिए ये महीना काफी फायदेमंद साबित होगा. हालांकि जातकों को जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी जाती है. कारोबार करने वाले जातकों के लिए भी सही समय है. जातकों को नया कारोबार शुरू करने से बेहतर पुराने काम को ठीक से करना रहेगा.
औसत रहेगी आर्थिक स्थिति-
आर्थिक लिहाज से ये महीना औसत रहेगा. जातकों को अपनी कोशिशों के मुताबिक लाभ भी मिलेगा. धन कमाने और बचाने की स्थिति समान रह सकती है. इसलिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. लेकिन जातकों को अनावश्यक खर्च से बचने की जरूरत है.
सेहत को लेकर रहें सतर्क-
सिंह राशि के जातकों को इस महीने सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. मौसमी बीमारियां जातकों को परेशान कर सकती हैं. इसलिए जातकों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जातकों को गाड़ी चलाते समय सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि हादसे की आशंका है.
मिलाजुला रहेगा प्रेम संबंध-
प्रेम संबंध मिलाजुला रहेगा. दूर के रिश्तों में रहने वाले जातकों के लिए अनुकूल समय है. लेकिन जो करीबी रिश्ते में हैं, उनके लिए समय कुछ खास नहीं है. वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. दांपत्य जीवन में तनाव आ सकता है. जातकों को छोटे विवाद समय रहते सुलझा लेना चाहिए.
नवंबर महीने का उपाय-
नवंबर महीने में सिंह राशि के जातकों को शुभ लाभ के लिए कुछ उपाय करने होंगे. जिससे आपका भविष्य और भी उज्ज्वल होगा. जातकों को हमेशा अपने पास चांदी का चौकोर टुकड़ा रखना चाहिए. जातकों को रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों को भोजन कराना चाहिए.
ये भी पढ़ें: