सिंह राशि के लिए सितंबर का महीना शुभ फल लेकर आने वाला है. इस माह आपको करियर में अच्छे अवसर मिलेंगे. कुछ ऐसे लोगों से मुलाक़ात होगी जिनसे मिलने के बाद आपके जीवन में अच्छे बदलाव आएंगे. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर लगातार बड़े लोगों की सराहना मिलेगी. हालांकि, सिंह राशि के छात्रों को सलाह है कि पढ़ाई में आ रही परेशानियों से दुखी न हों. अपने साहस और आत्मविश्वास को बनाए रखें. जरूरत पड़े तो बड़ों या शिक्षकों से मदद जरूर लें.
धन पक्ष के हिसाब से सितंबर का महीना उतार चढ़ाव से भरा रहेगा. वहीं स्वास्थ्य जीवन में आपको कुछ समस्याएं देखनी पड़ सकती है. कोई पुरानी बीमारी आपको परेशान कर सकती है.
नौकरीपेशा लोगों के लिए शुभ है महीना
सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए ये महीना शुभ है. आप अपने करियर में एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. दूसरों से सामने भी आपकी इमेज अच्छी बनी रहेगी. छोटे और बड़े सभी लोग आपको सलाह देंगे और उनकी सलाह आपको भविष्य में आगे बढ़ने में मदद करेगी. इस दौरान आपको कई अवसर भी मिलेंगे. हालांकि, ध्यान रखें कि इस दौरान अगर किसी से सलाह लेने की जरूरत पड़े तो किसी बड़े-बुजुर्ग या किसी विशेषज्ञ से बात जरूर करें.
आर्थिक लिहाज से उतार-चढ़ाव भरा रहेगा महीना
आर्थिक लिहाज से अगस्त का महीना सिंह राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. ऐसे में किसी से उधार लेने और उन्हें देने से बचें. अगर इंवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो उसे अभी रोक लें. निवेश करने के लिए ये महीने सही नहीं है. वहीं, अगर आपका इस महीना निवेश करने का मन है तो किसी बड़े की सलाह जरूर लें.
स्वास्थ्य के ध्यान रखें
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बात करें, ये महीना सिंह राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसमें एसिडिटी, गैस जैसी परेशानियां हो सकती हैं. वहीं, अगर कोई पुरानी बीमारी है, तो वो इस महीने आपको दिक्कत कर सकती. इसलिए अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें. अगर घर में किसी बीमारी का इलाज कर रहे हैं, तो उसके लिए डॉक्टर के पास जाएं. नहीं तो बीमारी गंभीर रूप ले सकती है.
पारिवारिक दृष्टिकोण से मिला जुला रहेगा महीना
पारिवारिक दृष्टिकोण से आपके लिए ये महीना मिला जुला रहने वाला है. आपको हर हाल में अपने परिवार का सहयोग मिलेगा. इसके साथ ही अगर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा तो उसमें आपको अपने परिवार का पूरा साथ मिलेगा. आप जितना हो सके अपने परिवार के साथ समय बिताएं. हालांकि, इस दौरान कुछ विवादों का भी आपको सामना करना पड़ेगा, लेकिन इनसे घबराएं नहीं. परिवार वालों से बात करते रहें.
उपाय के रूप में सिंह राशि के जातक रविवार के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करें. इसके साथ सूर्य देव के मंत्रों का जप करें.