Leo Weekly Horoscope(12-18 January2026): सिंह राशि के जातक हो जाएं तैयार, ये हफ्ता है फलदायक... सूर्य देवता को ऐसे करें प्रसन्न

ये सप्ताह बेहद ही शुभ है. जानें क्या करने से मिलेगी सूर्य की विशेष कृपा आपको.

Leo weekly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

जनवरी का दूसरा सप्ताह सिंह राशि के जातकों के लिए पॉजिटिविटी से भरा रहने वाला है. यह सप्ताह आपको आपके मेहनत का फल देकर जाएगा. इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और रुके हुए कामों में गति तेज हो जाएगी. वहीं भगवान सूर्य की कृपा से इन राशि के जातकों की इस सप्ताह निर्णय लेने की क्षमता में मजबूती आएगी. जो लोग लीडरशिप या क्रिएटिव क्षेत्रों से जुड़े हैं, उनके लिए यह सप्ताह खास फलदायक रह सकता है. बस सूर्य की कृपा पाने के लिए आपको कुछ उपाय रोज करने होंगे. 

करियर और व्यवसाय
इस हफ्ते आपके सीनियर्स को आपकी मेहनत साफ नजर आएगी. वहीं आपके सीनियर्स आपके काम से खुश रहेंगे. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है. 
अगर बात करें व्यापार से जुड़े जातकों की, तो यह समय उनके लिए सौदे और बिजनेस मजबूत करने का है. हालांकि बीजनेस में फायदें भी होंगे लेकिन जल्दबाजी से बचें और कागजी काम पर ज्यादा ध्यान से करें.

आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टि से ये सप्ताह काफी संतुलित रहने वाला है. आय के नए रास्ते खुल सकते हैं. पहले किए गए इन्वेस्ट से लाभ होने के संकेत हैं. हालांकि अनावश्यक खर्च से बचना जरूरी होगा. सप्ताह के बीच में धन को लेकर कोई पॉजिटिव न्यूज मिल सकता है.

पारिवारिक और वैवाहिक जीवन
इस सप्ताह भी परिवार और जीवन साथी के साथ समय बिताने का अच्छा अवसर मिलेगा. घर का माहौल शांत और सहयोगी रहेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. अविवाहित जातकों के लिए रिश्ते की बात आगे बढ़ सकती है. बुजुर्गों का आशीर्वाद लाभकारी रहेगा.

स्वास्थ्य और मन
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन ठंड के कारण आलस्य हावी हो सकता है. नियमित दिनचर्या बनाए रखें. वहीं इस हफ्ते आप थोड़ा इमोशनल महसूस कर सकते हैं, ऐसे में आपके लिए ध्यान और प्राणायाम लाभकारी होंगे. पर्याप्त नींद लें जिससे दिनचर्या बेहतर रहे.

अब जानें सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय
इस सप्ताह सूर्य देव की उपासना विशेष फलकारी होगी. रोज सूर्य देवता को नीचे दिए तरीकों से जल दें, तब ज्यादा लाभ मिलेगा. 
तांबे का लोटा
साफ जल
लाल फूल
गुड़
लाल चंदन

उपाय
इन चीजों से रोज सुबह उगते सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें. जल अर्पित करते समय'ॐ सूर्याय नमः' या गायत्री मंत्र का 5 नहीं तो 11 बार जाप करें. वहीं कृपा के लिए किसी जरूरतमंद को रविवार के दिन गुड़ और गेहूं का दान करें. इससे आत्मबल और भाग्य दोनों मजबूत होंगे.
 

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED