सिंह राशि के जातकों के लिए आने वाला हफ्ता बहुत ही शुभ रहने वाला है. जो आपने नहीं सोचा होगा उसका भी फल इस सप्ताह आपको मिलेगा. खास कर अगर किसी चीज के प्रयास में लंबे वक्त से लगे हैं, तो उसका भी सकारात्मक परिणाम आपको प्राप्त होगा. परिवार का साथ मिलेगा और दोस्तों में मान- सम्मान भी बढ़ेगा. लेकिन राशि की दशा बता रही है कि अगर कुछ गलतियां हुईं तो सब खोना पड़ सकता है.
करियर
इस सप्ताह आपको आपके मेहनत का फल दिखना शुरू हो जाएगा. अगर नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो यह सही समय है. इस सप्ताह आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और सीनियर्स का पूरा सपोर्ट भी आपको मिलेगा, चाहे ऑफिस में हो या नौकरी बदने के मामले में हो. उन करीबियों से सतर्क रहें, जो आपके मुंह पर आपके सगे हैें और पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं.
व्यापार
व्यापारी जातकों के लिए भी पॉजिटिव साइन है. शेयर मार्केट में निवेश के लिए यह सही समय है, लेकिन बिना एक्सपर्ट सलाह के जोखिम न लें. पुराना कर्जा वापिस मिलेगा और व्यापार में नए अवसर मिलते दिखाई दे रहें है. वहीं पुराने क्लाइंट्स से रिश्ते और मजबूत होंगे और व्यापार को उनसे फायदा मिलेगा.
आर्थिक स्थिति
धिरे- धिरे आर्थिक स्थिति सुधरेगी. इस सप्ताह पैसों की तंगी उतनी नहीं रहेगी. सोच समझ कर खर्च करें, पर परिवार की खुशियों का भी ख्याल रखें. पुराना उधार दिया पैसा वापिस मिलेगा, लेकिन किसी को पैसे उधार देने से बचें क्योंकि पैसे डूबने के चांसेस ज्यादा हैं.
परिवारिक जीवन
इस हफ्ते घर में नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी मिल सकती है. अगर लंबे समय से प्रयास में हैं तो, प्रयास पूरा होगा. परिवार से साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा. जीवन साथी का पूरा सहयोग मिलेगा, घर परिवार वाले आपकी कामयाबी से खुश होंगे और घर में मान- सम्मान बढ़ेगा.
वहीं जो लोग भी किसी कारण तनाव में हैं, वह दोस्तों के साथ समय बिताएं ताकि मन शांत हो और तनाव से दूरी बनी रहे.
हेल्थ
इस सप्ताह सेहत ठीक करेगी, लेकिन थोड़ा मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं. काम जरूरी है पर नींद का भी ख्याल रखें. योग और एक्सरसाइज शुरू करें, अगर सेहत को लंबे समय के लिए अच्छा रखना है तो.
भूल कर भी न करें यह गलती
आपको भूल कर भी इन तीन चीजों को नहीं करना है. पहला खास व्यक्ति या पार्टनर पर गुस्सा, दूसरा ओवर कॉन्फिडेंस और तीसरा किसी करीबी पर भरोसा. यह तीन चीजें आपके गेम और रिश्तों को हमेशा के लिए बिगाड़ सकती हैं. सही समय पर सही फैसला लें, यही चीज आपको आगे बढ़ाएगी.
उपाय
सिंह राशि के देवता सूर्य और हनुमान जी होते हैं. रोज सूर्य देवता को जल दें, खास करके सनडे को. वहीं हम मंगलवार और शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करें, साथ ही हनुमान जी को लाल रंग का कपड़ा चढ़ाए.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें