10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक के सप्ताह में मकर राशि के जातकों को सेहत को लेकर छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती है. लेकिन किसी गंभीर बीमारी की आशंका नहीं है. जातक मानसिक तौर पर खुश रहेंगे और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. इस हफ्ते खर्च बढ़ सकता है. लेकिन जातकों की फैमिली में सम्मान मिलेगा. करियर में सफलता मिल सकती हैं. छात्रों के लिए शुभ समय है.
सेहत को लेकर ना बरतें लापरवाही-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते सेहत को लेकर लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी जाती है. जातकों को छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती हैं. लेकिन सेहत को कोई गंभीर खतरा नहीं है. जातक मानसिक तौर पर खुश रहेंगे. जातकों को रोजाना योग और व्यायाम करने की सलाह दी जाती है. जातक इस हफ्ते ऊर्जावान महसूस करेंगे.
परिवार में मिलेगा सम्मान-
जातकों को इस हफ्ते कुछ ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. जिसकी वजह से जातक की आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. लेकिन फैमिली के प्रति आपकी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता आपके सम्मान को बढ़ाएगी. फैमिली से रिश्ते पहले से बेहतर होंगे. जातक का मान-सम्मान भी बढ़ेगा. जातक इस हफ्ते पारिवारिक दायित्वों को बखूबी निभाएंगे.
करियर के लिहाज से बेहतर समय-
जातकों के लिए ये हफ्ता करियर के लिहाज से बेहतर रहने वाला है. भाग्य का साथ मिलेगा और हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. जातकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी मौके को हाथ से ना जाने दें. इस समय लिया गया कोई भी फैसला भविष्य में करियर को पॉजिटिव प्रभावित करेगा.
छात्रों के लिए ये समय अनुकूल रहेगा. जातकों की एकाग्रता बढ़ेगी और जातक अपनी मेहनत से टीचर्स का दिल जीत लेंगे.
इस सप्ताह का उपाय-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 44 बार 'ॐ वायु पुत्राय नमः' का जाप करना चाहिए. इससे जातक के जीवन में आने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होंगी.
ये भी पढ़ें: