13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक के सप्ताह में मकर राशि के जातकों को व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर अपनी फैमिली और रिश्तेदारों के साथ बिताना चाहिए. जातकों को इस हफ्ते अचानक धन मिल सकता है. लेकिन जातकों को होश नहीं खोना चाहिए. घर के बच्चों की उपलब्धियों पर जातक गर्व महसूस करेंगे. इस हफ्ते जातक बड़ा लक्ष्य तय कर सकते हैं.
परिवार के साथ बिताएं समय-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते परिवार और रिश्तेदारों के साथ समय बिताना चाहिए. इसके लिए जातकों को अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालना होगा और आनंद का पल बिताना होगा. जातक के स्वास्थ्य पर इसका पॉजिटिव असर पड़ेगा.
अचानक हो सकता है धन लाभ-
मकर राशि के जातकों को परिवार की जमीन या संपत्ति से अचानक धन लाभ हो सकता है. लेकिन जातकों को सलाह दी जाती है कि उत्साह में अपना होश ना खोएं. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो होने वाला बड़ा लाभ नुकसान में बदल सकता है.
बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व करेंगे-
इस हफ्ते बच्चे अपनी उपलब्धियों से जातकों को गर्व महसूस कराएंगे. जिसकी वजह से जातक थोड़ा भावुक हो सकते हैं. ऐसे में अपनी भावनाओं को छिपाने की बजाय उसे व्यक्त करने की जरूरत है. बच्चों की तारीफ करने से खुद को ना रोकें. उनकी खूब तारीफ करें.
बड़ा लक्ष्य तय करेंगे जातक-
इस हफ्ते जातक पहले से कहीं ऊंचा लक्ष्य तय कर सकते हैं. ऐसे में उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी. आशंका है कि अगर किसी कारणवश नतीजे आपके पक्ष में नहीं आते हैं तो आप निराश हो सकते हैं. लेकिन हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है. जातकों को कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है.
पढ़ाई में ढिलाई ना बरतें छात्र-
मकर राशि के जातक इस हफ्ते पढ़ाई में ढिलाई बरत सकते हैं. लेकिन उनको पढ़ाई को लेकर ढीला रवैया रखने से बचना होगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आगामी परीक्षा में गंभीर नकारात्मक नतीजे हो सकते हैं. इसलिए जितना संभव हो सके, पढ़ाई को लेकर गंभीर रहें.
इस सप्ताह का उपाय-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 44 बार 'ॐ मंदाय नमः' का जाप करना चाहिए. किसी बुजुर्ग की मदद करने से जातकों का भाग्य उज्ज्वल होगा.
ये भी पढ़ें: