15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक के सप्ताह में मकर राशि के जातकों का मिजाज बहुत भावुक रहेगा. जातक इस हफ्ते दूसरों से बात करते समय झिझक महसूस कर सकते हैं. जातकों को इस हफ्ते अचानक धन मिल सकता है. करियर में जूनियर कर्मचारी आपसे प्रेरणा लेंगे. कारोबारियों को मार्केट में जगह बनाने के मौके मिलेंगे.
भावुक रहेगा मिजाज-
मकर राशि के जातकों का मिजाज अधिक भावुक रहेगा. इसकी वजह से जातक दूसरों से खुलकर बात करने में कुछ झिझक महसूस कर सकते हैं. ऐसे में अगर जातक तनाव मुक्त रहना चाहते हैं तो पुरानी चीजों को भूलाकर नई शुरुआत करनी होगी.
अचानक मिल सकता है धन-
मकर राशि के जातकों के लिए ये हफअता काफी अच्छा रहने वाला है. इस हफ्ते अचानक धन मिल सकता है. इसके चलते जातक निवेश और खर्चों से संबंधित फैसले जल्दबाजी में लेते नजर आएंगे. जातकों को सलाह दी जाती है कि इस आदत में सुधार करें और महत्वपूर्ण वित्तीय सौदों पर बातचीत करते समय किसी बड़े से सलाह लें.
बड़े-बुजुर्गों को परेशान कर सकते हैं जातक-
इस हफ्ते जातक घर के बड़े-बुजुर्गों से अपनी मांगों को मनवाकर उनको परेशान कर सकते हैं. इसके चलते जातक का निजी जीवन तनावपूर्ण रहेगा. इसका असर जातक के पेशेवर जीवन पर भी पड़ेगा.
करियर में जूनियर लेंगे प्रेरणा-
करियर में मकर राशि के जातकों से जूनियर प्रेरणा लेंगे. जातक के अधीन काम करने वाले कर्मचारी उनकी कार्यकुशलता से प्रेरणा लेंगे. कर्मचारी जातक की तारीफ भी करेंगे और उनके साथ मिलकर काम करने के बारे में विचार करते नजर आएंगे. कारोबार करने वाले जातकों को बाजार में अपनी जगह बनाने के मौके मिलेंगे.
छात्रों के लिए शुभ समय-
पढ़ाई करने वाले जातकों के लिए ये हफ्ता काफी शुभ है. ये हफ्ता उन जातकों के लिए अच्छा समय है, जिनकी पढ़ाई में ध्यान भटकने की शिकायत है. इस हफ्ते जातक पूरी तरह से पढ़ाई पर फोकस करेंगे. जातकों को अपने दोस्तों की वजह से बाधाओं से मुक्ति मिलेगी.
इस सप्ताह का उपाय-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को शनिवार को दिव्यांगजनों को भोजन कराना चाहिए. इससे जातक के जीवन में आने वाली दिक्कतें दूर होंगी.