Weekly Horoscope Capricorn 17-23 November 2025: बड़ी डील से बड़ा फायदा, करियर में मेहनत का मिलेगा फल

Weekly Horoscope Capricorn 17 November to 23 November 2025: मकर राशि के जातकों को करियर में मेहनत का फल मिलेगा. बेहतर सेहत के लिए जातकों को काम करना होगा. मकर राशि के जातकों को किसी बड़े सौदे से बड़ा फायदा हो सकता है.

Capricorn Weekly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक के सप्ताह में मकर राशि के जातक बेहतर सेहत के लिए काम करेंगे. जातक व्यायाम और योग करेंगे. इस हफ्ते जातक कोई बड़ा सौदा कर सकते हैं, जिससे जातकों को बड़ा लाभ हो सकता है. हालांकि किसी की बातों में आकर धन निवेश नहीं करने की सलाह दी जाती है. आर्थिक इससे नुकसान हो सकता है. जातक इस हफ्ते फैमिली में चल रहे किसी विवाद सो सुलझा सकते हैं.

बेहतर सेहत के लिए काम करेंगे जातक-
मकर राशि के जातक इस हफ्ते सेहत को लेकर जागरूक रहेंगे. जातक अच्छी सेहत के लिए बुरी आदतों में सुधार करेंगे. खानपान और दिनचर्या में सुधार करेंगे, जिससे मन और शरीर दोनों को लाभ होगा. जातकों में सेहत को लेकर जागरूकता पूरे हफ्ते रहेगी. इस हफ्ते जातक ये समझ जाएंगे कि अच्छी सेहत से ही जीवन का आनंद लिया जा सकता है.

हो सकता है बड़ा फायदा-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते किसी बड़ी डील से फायदा हो सकता है. जातक कोई बड़ा सौदा या डील कर सकते हैं. इससे बड़ा लाभ हो सकता है. निवेश या व्यापार से जुड़े कामों में सकारात्मक परिणाम सामने आ सकते हैं. जातकों को कोई कीमती या महंगी वस्तु खरीदते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. जातकों की कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती है.

आर्थिक मामलों में रहें सतर्क-
मकर राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है. जातकों को किसी की बातों में आकर धन निवेश नहीं करना चाहिए. इससे जातकों को नुकसान हो सकता है. जातकों को सलाह दी जाती है कि इस समय पैसों से जुड़े मामलों में जल्दबाजी ना करें. अगर जातक सोच-समझकर कदम उठाते हैं तो नुकसान से बचा जा सकता है.

परिवार में विवाद होंगे दूर-
जातक अपनी फैमिली की सेहत और स्वास्थ्य की देखभाल पर फोकस करेंगे. जातकों के लिए फैमिली को लेकर अच्छा समय है. अगर जातक की फैमिली में कोई विवाद चल रहा है तो इस हफ्ते जातक उसे सुलझा लेंगे. इससे घर में सौहार्द बढ़ेगा और लोगों में जातक को लेकर भरोसा कायम होगा.

करियर में मेहनत की जरूरत-
मकर राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से ये समय काफी महत्वपूर्ण है. इस हफ्ते जातकों को करियर में काफी मेहनत करने की जरूरत है. जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उन्हें मनचाहे नतीजे पाने के लिए कोशिश करनी होगी. लेकिन मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी, जातकों को मौके जरूर मिलेंगे.

इस सप्ताह का उपाय-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को शनिवार को दिव्यांगों को भोजन दान करना चाहिए. अगर आप समर्थ हैं तो दिव्यांगों को ऊनी कपड़े भी दान करें. इससे नकारात्मक शक्तियां कम होंगी और मानसिक शांति मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED