Weekly Horoscope Capricorn 5-11 January 2026: कारोबार में मिल सकता है धोखा, अनचाहे मेहमानों से हो सकती है परेशानी

Weekly Horoscope Capricorn 5 January to 11 January 2026: मकर राशि के जातकों को कारोबार में धोखा मिल सकता है. इसलिए जातकों को साझेदारी में कारोबार करते समय सर्तक रहना होगा. सेहत के लिए रोजाना फल खाना जरूरी है. परिवार में अनचाहे मेहमान से परेशानी हो सकती है.

Capricorn Weekly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

5 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक के सप्ताह में मकर राशि के जातकों को स्वस्थ रहना है तो रोजाना फल खाना होगा. इसके साथ ही टहलना भी होगा. जातक के घर कोई अनचाहा मेहमान आ सकता है. अगर जातक के परिवार में विवाद चल रहा है तो जल्द ही सुलझ जाएगा. जातकों को कारोबार में धोखा मिल सकता है.

सेहत के लिए रोजाना फल जरूरी-
मकर राशि के जातकों को स्वस्थ रहना है तो इस हफ्ते रोजाना फल खाना होगा. इसके साथ ही रोजाना टहलना भी जरूरी है. अगर संभव हो तो व्यायाम और योग करना सेहत को और भी बेहतर बनाएगा. जीवन में हर पल का आनंद लेने के लिए नियमित तौर पर उचित दिनचर्या का पालन करने की सलाह दी जाती है. जातकों को अपनी फैमिली के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखना होगा.

अनचाहे मेहमान से परेशानी-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते अनचाहे मेहमान से दिक्कत आ सकती है. घर में कोई अनचाहा मेहमान आ सकता है. ऐसे मेहमानों की देखभाल पर काफी खर्च करना पड़ता है. जिसकी वजह से आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

सुलझ जाएगा पारिवारिक विवाद-
मकर राशि के जातकों के परिवार का विवाद सुलझने का समय आ गया है. इस हफ्ते ये विवाद सुलझ सकते हैं. जिसके बाद फैमिली में खुशियां लौट आएंगी. घर में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने का मौका मिलेगा.

कारोबार में धोखा की आशंका-
जातकों को आर्थिक मोर्चे पर थोड़ी मेहनत करनी होगी. जातकों को चतुराई और कुशलता का प्रदर्शन करना होगा. साझेदारी में कारोबार करने वालों को सावधान रहना होगा. साझेदारी में धोखा मिल सकता है. 

उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए अच्छा समय है. जातक अपने विषयों को अच्छी तरह से समझ सकेंगे और भविष्य में बड़े फैसले ले सकते हैं.

इस सप्ताह का उपाय-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 21 बार 'ओम गुरवे नमः' का जाप करना चाहिए. गरीबों की मदद करनी होगी.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED