Capricorn Varshik Rashifal 2026: प्रमोशन के योग, प्रेम संबंध रहेंगे बेहतर

Capricorn Yearly Horoscope 2026: मकर राशि के जातकों को करियर में प्रमोशन मिल सकता है. अगर प्रमोशन नहीं मिलता है तो भविष्य में इसका फायदा मिलेगा. जातकों की सेहत अच्छी रहेगी. छोटी-मोटी दिक्कतें हो सकती है. प्रेम संबंध बेहतर रहेंगे.

मकर वार्षिक राशिफल (Capricorn Yearly Horoscope) 2026
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

मकर राशि के जातकों के लिए 2026 का साल अनुकूल रहेगा. कुछ क्षेत्रों में दिक्कतें जरूर आ सकती हैं. लेकिन पूरा साल अच्छा रहेगा. करियर में सफलता मिल सकती है. कारोबार में भागदौड़ पॉजिटिव नतीजे देंगे. इस साल आय होती रहेगी. लेकिन बचत में परेशानी हो सकती है. घर और गाड़ी खरीदने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. हालांकि मेहनत से सफलता मिल सकती है. प्रेम संबंधों के लिए ये साल शुभ है. खानपान संतुलित रखना सेहत के लिहाज से बेहतर है.

करियर के लिहाज से कैसा रहेगा साल?
मकर राशि के जातकों के लिए साल 2026 करियर के लिहाज से अनुकूल रहेगा. धैर्य और मेहनत के साथ काम करने वालों और अनुभवी लोगों की बात मानने वाले जातकों को नौकरी में पॉजिटिव नतीजे मिलेंगे. जातकों को इस साल पदोन्नति हो सकती है. अगर आपको प्रमोशन नहीं मिलता है तो इस समय किए गए कामों से भविष्य में लाभ मिल सकता है. जातकों को नौकरी में किसी भी तरह का जोखिम लेना ठीक नहीं रहेगा. 

अनजाने क्षेत्र में निवेश से बचने की जरूरत-
आर्थिक लिहाज से नया साल मिला-जुला रहने वाला है. कभी-कभी समय कमजोर हो सकता है. लेकिन पूरा साल अच्छा रहेगा. जातक इस साल ज्यादा बचत नहीं कर पाएंगे. जातकों के सामने खर्चें आ सकते हैं. हालांकि जातकों को किसी भी तरह के जोखिम उठाने से बचने की सलाह दी जाती है. अगर जातकों को किसी नए क्षेत्र के बारे में जानकारी नहीं है तो उसमें निवेश से बचना होगा. नहीं तो जमा पूंजी भी खर्च हो सकती है.

कैसा रहेगा प्रेम संबंध?
साल 2026 मकर राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंधों के लिए बेहतर रहेगा. अगर प्रेम सच्चा है तो पॉजिटिव नतीजे मिलेंगे. अगर दिखावे का प्रेम है तो रिश्ते टूट सकते हैं. अगर प्रेम सच्चा है तो जातकों का प्रेम जीवन मधुर बना रहेगा. सच्चा प्रेम करने वाले जातक इस साल प्रेम संबंधों का आनंद उठाएंगे.

वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा?
मकर राशि के जातकों के लिए ये पूरा साल विवाह के लिए ज्यादा मददगार नहीं रहेगा. लेकिन कुछ महीने विवाह के लिए शुभ होंगे. कई जातकों के लिए सगाई के बाद रिश्तों में समस्याएं आ सकती हैं और सगाई टूट सकती है. अगर जातक जांच-पड़ताल के बाद सगाई करते हैं तो समस्याएं नहीं आएंगी. साल के कुछ महीने जातकों के लिए वैवाहिक जीवन के लिए अनुकूल रहेगा.

इस साल कैसी रहेगी सेहत?
साल 2026 मकर राशि के जातकों के लिए सेहत के लिहाज से बेहतर रहने वाला है. जातकों की सेहत अच्छी रहेगी. लेकिन अगर जातकों को पहले से पेट या कमर से जुड़ी समस्या है तो जातकों को सतर्क रहना होगा. हालांकि कोई बड़ी समस्या नहीं होगी. जातकों को व्यायाम और योग करते रहना होगा.

साल 2026 के लिए उपाय-
मकर राशि के जातकों को माता या माता तुल्य महिलाओं की सेवा करनी चाहिए. हर गुरुवार को मंदिर में चने की दाल चढ़ाएं. रोजाना गणेश जी की पूजा करें. जातकों को दाहिने हाथ की मध्य उंगली में 5 कैरेट का नीलम रत्न पहनना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED