मेष राशि के लोगों को इस सप्ताह अपनी सेहत का ख्याल रखने की जरूरत होगी. 11 जुलाई से 17 जुलाई तक सभी जातक अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. हालांकि करियर और परिवार की स्थिति ठीक रहेगी. इसके अलावा अगर किसी का कोई काम बहुत समय से रुका हुआ है तो वो पूरा हो जाएगा. या कोई काम ऐसा है जिसमें आपको सफलता नहीं मिल रही है, उसमें सफलता मिलेगी. धन की स्थिति अच्छी रहेगी, और अगर कोई रुका हुआ धन है तो वो भी आपको मिल जाएगा. सप्ताह के अंत में संतान पक्ष की विशेष उन्नति होगी. इसके साथ , इस सप्ताह में शनिवार का दिन सबसे उत्तम रहेगा.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छा समय
आपको बता दें, ये सप्ताह ऐसे छात्रों के लिए अच्छा रहने वाला है जो किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. 11 जुलाई से 17 जुलाई के समय में अगर आप किसी काम को लंबे समय से कर रहे हैं या फिर अगर आप उसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी. सप्ताह की शुरुआत में पढ़ाई से जुड़ा कोई सुखद समाचार आपको मिलेगा.
रोजी-रोजगार में लें शुभचिंतकों की सलाह
मेष राशि के जातकों को सलाह है कि इस हफ्ते अपने करिअर और कारोबार पर ध्यान केंद्रित रखें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको अच्छे परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं. ऑफिस में आपको आपके सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा. वहीं अगर आप दूसरी जगह नौकरी करने का मन बना रहे हैं तो आपको अच्छे अवसर मिलेंगे और आय के अतिरिक्त साधन भी प्राप्त होंगे. हालांकि, इस दौरान ध्यान रखें कि अगर आप कोई बड़ा फैसला ले रहे हैं तो किसी बड़े या फिर अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें.
घर में उल्लास का माहौल रहेगा
मेष राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह खुशी से भरा रहेगा. घर में उल्लास का माहौल रहेगा और यही आपके तनावों को कम करेगा. अपने परिवार की भलाई के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी. बस ध्यान रखें कि अपने परिवार को टाइम जरूर दें क्योंकि ऑफिस के काम की वजह से आप घर में टाइम नहीं दे पाते हैं जिसके कारण घर में आपके रिश्ते कमजोर हो सकते हैं. इसलिए ध्यान रहे कि परिवार को भी उतना ही टाइम दें.
उपाय के रूप में आप इस हफ्ते शुक्रवार को लक्ष्मी-कुबेर पूजा कर सकते हैं या फिर घर में छोटा हवन या यज्ञ कर सकते हैं.