मेष राशि के जातकों के लिए 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक का सप्ताह थोड़ा-सा परेशानी भरा रहने वाला है. इस दौरान आपको आत्मविश्वास की कमी महसूस हो सकती है. यही वजह होगा की आप कोई जरूरी फैसला नहीं ले सकेंगे. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनें आ सकती हैं. जमीन से जुड़े किसी विवाद में कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. जो आप चाहते हैं वैसा न होने पर आप चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं.
बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन ले सकते हैं
हालांकि कोई भी बढ़ा फैसला लेते हुए ध्यान रखें कि आपके कंधों पर बहुत जिम्मेदारी है. इसलिए निर्णय लेते समय हर बात का ख्याल रखें. इस सप्ताह अगर आप चाहें तो अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन या लोन लेने का सोच सकते हैं. अगर आप लोन लेते हैं तो इस बात का ध्यान भी रखें कि आपको शुरुआत से ही अत्यधिक चौकस रहना चाहिए.
घर में अचानक आएंगे रिश्तेदार
मेष राशि के जातकों के घर इस सप्ताह रिश्तेदार आ सकते हैं, जिससे आपका घर खुशनुमा हो जाएगा. आप इस दैरान अपने परिवार के सदस्यों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे और स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे. जिन भी परेशानियों का सामना आपक कर रहे हैं उनको सुलझाने में मदद मिलेगी. बस ध्यान रखें कि अपनी वाणी पर संयम रखें. साथ ही वो छात्र जो आगे विदेश में जाने के इच्छुक हैं उन्हें इस सप्ताह थोड़ा ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगा.
उपाय के तौर पर आप हर दिन हनुमान जी का पूजन करें और हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें. इसके अलावा आप मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ा सकते हैं.