Aries Weekly Horoscope 6 June To 12 June 2022: मेष राशिफल वालों के लिए ये हफ्ता लाएगा करियर में बेहतर संभावनाएं, जानें कौन सा दिन रहने वाला है सबसे उत्तम

Mesh Saptahik Rashifal: मेष राशिफल वालों को इस हफ्ते की शुरुआत में धन लाभ के उत्तम योग हैं. इसके साथ इस हफ्ते के दौरान, राशिफल वालों को रुके हुये काम पूरे करने का प्रयास करना चाहिये. साथ ही अगर आप करियर में कुछ अच्छा नहीं कर पा रहे हैं तो स्थितियां इस हफ्ते बेहतर होती जाएंगी.

मेष साप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Horoscope 6 जून से 12 जून 2022)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST
  • परिवार के साथ संबंध होंगे बेहतर 
  • आपधापी वाला रहेगा हफ्ता 

मेष राशिफल वालों को इस हफ्ते की शुरुआत में धन लाभ के उत्तम योग हैं. इसके साथ इस हफ्ते के दौरान, राशिफल वालों को रुके हुये काम पूरे करने का प्रयास करना चाहिये. साथ ही अगर आप करियर में कुछ अच्छा नहीं कर पा रहे हैं तो स्थितियां इस हफ्ते बेहतर होती जायेंगी. स्वास्थ्य के लिहाज से 6 जून से 12 जून का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. और आपकी मानसिक स्थिति भी बेहतर बनी रहेगी. इस सप्ताह अपने महत्वपूर्ण काम निपटाने का प्रयास करना चाहिये. इस हफ्ते  बृहस्पतिवार का दिन आपके लिए सबसे उत्तम रहने वाला है. 

परिवार के साथ संबंध होंगे बेहतर 

दरअसल, मेष साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, आपको जीवन में कुछ कठिनाइयों का सामना कर पड़ सकता है. लेकिन आपका पारिवारिक माहौल काफी खुशमिजाज़ रहने वाला है. अगर आप में सबसे बड़े हैं तो इस हफ्ते आप परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने या पिकनिक का प्लान कर सकते हैंइस दौरान आपको अपना काफी धन भी खर्च कर. इससे आपके और आपके परिवार के संबंध और बेहतर हो पाएंगे. 

आपधापी वाला रहेगा हफ्ता 

हालांकि, ज्योतिष के हिसाब से मेष राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता थोड़ा ज्यादा आपाधापी वाला रहेगा. लेकिन हफ्ते की शुरुआत में आपको रोजी-रोजगार और कारोबार को आगे बढ़ाने आदि के लिए अच्छे मौके मिलेंगे. आपकी मेहनत इस हफ्ते रंग लाएगी.  

क्या करें उपाय?

उपाय के तौर पर आप मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे आपकी जिंदगी में आ रही परेशानियों से आपको लड़ने में सहायता मिलेगी.


 

Read more!

RECOMMENDED