मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (22-28 दिसंबर 2025) फलदायी रहेगा. भाग्य साथ देगा. इससे हर कार्य में सफलता मिलेगी. इस सप्ताह आय के नए स्रोत बनेंगे.
रोजमर्रा की कमाई में बढ़ोतरी होगी. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. इस सप्ताह राहु आपकी चंद्र राशि के नौवें भाव में बैठे होने के कारण आपको धन का सही उपयोग करने की जरूरत होगी. इस सप्ताह धन कहीं भी सोच-समझकर निवेश करें. इस सप्ताह अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. किसी को भी उधार देने से बचें.
बिजनेस से लेकर नौकरी तक में मिलेगी सफलता
इस सप्ताह मिथुन राशि वालों को बिजनेस में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. भूमि-भवन के खरीद-बिक्री में लाभ हो सकता है. इस सप्ताह मिथुन राशि के वैसे जातक जो नौकरी करते हैं, उन्हें उन्नति मिलने के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में मिथुन राशि वालों के काम की काफी तारीफ मिलेगी. इस सप्ताह किसी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आपके सीनियर का आप पर भरोसा बढ़ेगा.
इस सप्ताह रुके हुए कार्यों को न करें शुरू
इस सप्ताह यदि आप रुके हुए अपने कार्यों को शुरू करने का सोच रहे थे तो उसके लिए ये सप्ताह अभी अच्छा नहीं है. आपको इस सप्ताह भी पूर्व के अधूरे पड़े कार्यों को पुनः शुरू करने में कठिनाइयां आ सकती है क्योंकि शनि देव आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में मौजूद होंगे. इससे आपका मनोबल तो प्रभावित होगा ही, साथ ही आपके करियर की गति धीमी होने के योग भी बन सकते हैं. वो छात्र जो किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए यह सप्ताह सामान्य से काफी बेहतर रहेगा. इस दौरान आपकी पूर्व की मेहनत रंग लाएगी, जिससे आपको अपने इच्छानुसार किसी अच्छे संस्थान में दाखिला मिल सकेगा. मिथुन राशि वाले इस सप्ताह समय का सम्मान करें और अफवाहों से दूरी बनाए रखें.
स्वास्थ्य रहेगा अच्छा
छोटी-मोटी परेशानियों को छोड़कर इस सप्ताह सेहत काफी अच्छा रहेगा. इस सप्ताह खान-पान का विशेष ध्यान रखें. घर का बना खाना ही खाएं. बाहर का तेल और मसालेदार भोजन न करें. हर दिन योग और व्यायाम करें. किसी भी काम का टेंशन मत लें.
उपाय: किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए बुधवार के दिन बुध ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इस सप्ताह का शुभ अंक 5 और शुभ रंग हरा है.