धनु राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना मिला-जुला रहने वाला है. शुरुआती दिनों में जातकों के खर्च में बढ़ोतरी होगी. जातकों के लिए यात्रा का योग बन रहा है. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा और फैमिली के सहयोग से परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. जातकों को करियर से संबंधित सफर करना पड़ सकता है. कारोबार करने वाले जातकों के लिए शुरुआती दिनों में फायदा होगा. छात्रों को मेहनत का फल मिलेगा. जातक विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
ऑफिस में होगी काम की तारीफ-
धनु राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना करियर के लिहाज से औसत से बेहतर रहने वाला है. ऑफिस में जातक के काम की तारीफ होगी. सीनियर का सहयोग मिलेगा. जातकों का व्यवहार सहयोगियों को प्रभावित करेगा. इस महीने जातकों के विरोधी भी एक्टिव रहेंगे. करियर में काम बढ़ सकता है. जातक कारोबार से संबंधित यात्रा कर सकते हैं. कारोबार में नए मौके मिलेंगे.
अचानक खर्च बढ़ेगा-
जातकों के लिए दिसंबर का महीना आर्थिक लिहाज से चुनौतियों भरा रहने वाला है. अचानक खर्च बढ़ सकता है. जिसकी वजह से आर्थिक दबाव आ सकता है. हालांकि आय में बढ़ोतरी से खर्च का दबाव थोड़ा घटेगा. धीरे-धीरे जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जातकों को पैसे बचाने का मौका भी मिल सकता है.
गुस्से पर रखना होगा कंट्रोल-
जातकों को पाचन संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं. हालांकि दिन बीतने के साथ स्वास्थ्य बेहतर होता जाएगा. जातकों को गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा, क्योंकि भावनात्मक उत्तेजना सेहत को प्रभावित करती है. महीने के आखिरी तक हालात काफी हद तक सामान्य हो जाएंगे.
बेहतर रहेगा प्रेम संबंध-
धनु राशि के जातकों के लिए दिंसबर का महीना प्रेम संबंधों के लिए बेहतर रहेगा. पार्टनर के साथ निकटता बढ़ेगी. जातक रोमांस का लुत्फ उठा सकते हैं. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. अविवाहित जातकों के लिए शुरुआत दिन थोड़ा कठिन रहेंगे. लेकिन धीरे-धीरे समय अनुकूल होने लगेगा. गुस्सा और अहंकार की वजह से संबंधों में नुकसान हो सकता है.
दिसंबर महीने का उपाय-
दिसंबर महीने में धनु राशि के जातकों को शुभ लाभ के लिए कुछ उपाय करने होंगे. जिससे आपका भविष्य और भी उज्ज्वल होगा. जातकों को गुरुवार को हल्दी या केसर का तिलक लगाना चाहिए. इसके अलावा मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना ठीक रहेगा. रविवार को सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए और गुरुवार को पीपल और केले का पौधा लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: