धनु राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना कुछ खास नहीं रहने वाला है. इस महीने जातकों को सकारात्मक नतीजे मिलने की संभावना कम है. करियर में औसत से कम नतीजे मिलेंगे. जबकि जातक की आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है. जातक का खर्च उपयोगी और उद्देश्यपूर्ण होगा. इस महीने जातक सुस्त महसूस कर सकते हैं. करीबी रिश्तों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जबकि दूर के रिश्तेदार मददगार हो सकते हैं.
नौकरीपेशा को मिल सकते हैं बेहतर नतीजे-
धनु राशि के जातकों को करियर में इस महीने भागदौड़ करनी पड़ सकती है. उसके बाद भी नतीजे मनमुताबिक नहीं होंगे. कारोबार करने वाले जातक दूर की यात्रा कर सकते हैं. लेकिन उससे कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा है. कामों में देरी हो सकती है. इस महीने जातक कुछ नया करने की कोशिश करना ठीक नहीं होगा. कारोबार करने वालों के बजाय नौकरीपेशा को इस महीने कुछ बेहतर नतीजे मिल सकते हैं.
बड़ा मुनाफा संभव-
जातकों के लिए ये महीने आर्थिक तौर पर अच्छा हो सकता है. जातकों को बड़ा मुनाफा हो सकता है. हालांकि जिम्मेदारियों में कुछ देरी या बांधाएं आ सकती हैं. लेकिन जो भी जिम्मेदारी जातक पूरी करेंगे, उससे लाभ मिलेगा. लेकिन इससे बचत नहीं कर पाएंगे. इस महीने जातकों का खर्च ज्यादा हो सकता है.
सेहत पर फोकस की जरूरत-
नवंबर का महीना सेहत के लिहाज से मिलाजुला रहेगा. इस महीने जातकों को योग, ध्यान या कसरत करने की जरूरत है. इससे जातक की सेहत अच्छी रहेगी. अगर जातक ऐसा नहीं करते हैं तो स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती हैं. अगर सीने में कोई समस्या है तो जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.
शादी-विवाह के लिए अनुकूल समय नहीं-
धनु राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना प्रेम संबंधों के लिए मिलाजुला रहेगा. ये महीना लंबी दूरी के रिश्तों में रहने वालों के लिए मददगार साबित होगा. जबकि करीबी रिश्तों में रहने वालों के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. सगाई या विवाह के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए ये महीना अनुकूल नहीं है. प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन दोनों में दिक्कतें आ सकती हैं.
नवंबर महीने का उपाय-
नवंबर महीने में धनु राशि के जातकों को शुभ लाभ के लिए कुछ उपाय करने होंगे. जिससे आपका भविष्य और भी उज्ज्वल होगा. जातकों को मंगलवार को हनुमान मंदिर या किसी देवी के मंदिर में जाकर लाल मिठाई या प्रसाद चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा भोग लगाने के बाद प्रसाद दूसरों में बांटना चाहिए. शनिवार को चार सूखे नारियल, छिलके सहित, बहते स्वच्छ जल में भिगोएं. सूर्योदय से पहले उठकर, प्रातःकालीन नित्यकर्म करके सूर्य देव को कुमकुम मिला जल अर्पित करें.
ये भी पढ़ें: