धनु राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना सुखद नतीजे लेकर आएगा. जातकों को पॉजिटिव नतीजे मिल सकते हैं. जातक किसी बड़े सकारात्मक नतीजे की उम्मीद कर सकते हैं. महीने के शुरुआत दिन ज्यादा फायदेमंद रहेंगे. कारोबार करने वाले जातकों को फायदा हो सकता है. इस महीने आर्थिक स्थिति कुछ खास नहीं रहेगी. जातकों की सेहत औसत से बेहतर रहेगी. जातक का प्रेम संबंध सामान्य से बेहतर रहेगा.
कारोबार में अच्छी सफलता-
धनु राशि के जातकों को अक्टूबर महीने में करियर को लेकर कुछ खास नहीं रहने वाला है. कारोबार करने वाले जातकों को ज्यादा फायदा हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को भी बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. नौकरी करने वाले जातकों को अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. जबकि कारोबार करने वाले जातकों को व्यापार में बड़ा फायदा हो सकता है. 24 अक्टूबर के बाद कारोबार करने वाले जातकों को जोखिम लेने से बचना होगा. यह निवेश करने के लिए अच्छा समय नहीं है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
जातको की आर्थिक स्थिति कुछ खास नहीं रहेगी. इस महीने सिर्फ औसत लाभ ही मिल पाएगा. हालांकि महीने की शुरुआती दिनों में आर्थिक लाभ हो सकता है. लेकिन बाद के दिनों में कुछ खास नहीं होगा. जातक पैसे नहीं बचा पाएंगे. पैसे बचाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. लेकिन आमदनी ठीक-ठाक होगी.
जातकों की कैसे रहेगी सेहत?
इस महीने जातक की सेहत अच्छी रहेगी. सेहत के लिहाज से ये समय काफी अनुकूल है. हालांकि जातकों को सुस्ती आ सकती है. लेकिन जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. अगर सही तरीके से सेहत पर ध्यान नहीं दिया गया तो समस्याएं आ सकती हैं. जातक प्रयास करके बीमारी से बच सकते हैं.
कैसा रहेगा प्रेम संबंध?
इस महीने जातकों के प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे. छोटी-मोटी असहमतियां हो सकता हैं, कभी-कभार बहस भी हो सकती है. लेकिन रोमांटिक जीवन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. ये समय प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा. अगर जातक विवाह करना चाहते हैं तो ये समय काफी अनुकूल है.
अक्टूबर महीने का उपाय-
अक्टूबर महीने में धनु राशि के जातकों को मांसाहार, मदिरापान और अनैतिक आचरण से बचना होगा. जातकों को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना होगा और भगवान सूर्य को कुमकुम मिला जल अर्पित करना होगा. इसके अलावा भगवान शिव को नीले फूल चढ़ाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: