Weekly Horoscope Scorpio, 1 December 2025 - 7 December 2025: कार्यस्थल पर व्यस्तता और जिंदगी में तनाव बढे़गा, जातकों के प्रेम जीवन में होगा उतार-चढ़ाव.. जानें कैसा रहेगा सप्ताह

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: यह हफ्ता आपके लिए शक्तिशाली और सफलता देने वाला है. बस गुस्सा और जल्दबाज़ी पर काबू रखें, बाकी सब अपने आप अच्छा हो जाएगा.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

इस हफ्ते वृश्चिक वालों के लिए ऊर्जा बहुत तेज़ रहेगी. आपमें आत्मविश्वास भरपूर होगा और जो काम हाथ में लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे.

करियर के लिए अच्छा है सप्ताह
सप्ताह की शुरुआत में कोई पुराना पेमेंट या अटका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. 3-4 दिसंबर को बॉस या कोई बड़ा अधिकारी आपकी तारीफ़ कर सकता है. अगर नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो 5-6 दिसंबर बहुत अच्छे दिन हैं, इंटरव्यू या मीटिंग रख लें. बिजनेस करने वालों को कोई नया ऑर्डर या पार्टनरशिप का प्रस्ताव आ सकता है.

पैसे के मामले में फालतू शॉपिंग न करें
धन लाभ के अच्छे योग हैं. 1 से 3 दिसंबर तक खर्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है, इसलिए फालतू शॉपिंग पर कंट्रोल रखें. 4 दिसंबर के बाद अचानक धन प्राप्ति के मौके बनेंगे. निवेश करना चाहते हैं तो 6-7 दिसंबर शेयर मार्केट या प्रॉपर्टी में सोच-समझकर पैसा लगाएं.

दंपति जीवन में मिलेगा सुख
प्यार में यह हफ्ता रोमांटिक है. सिंगल लोगों को कोई खास व्यक्ति मिल सकता है, खासकर 2-3 दिसंबर को. जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए 5 दिसंबर की शाम बहुत खूबसूरत रहेगी. पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाएं. पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी बहस हो सकती है, लेकिन 7 दिसंबर तक सब ठीक हो जाएगा.

स्वास्थ्य का रखें ध्यान
शुरू के दो दिन थोड़ी थकान और सर दर्द हो सकता है, पानी खूब पिएं. 4 दिसंबर से एनर्जी लेवल हाई रहेगा. पेट से जुड़ी तकलीफ़ वालों को परहेज रखना है. योग और सुबह की सैर इस हफ्ते आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी.

खास गुणकारी उपाय
मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ें या सुंदरकांड का पाठ करें. रोज़ सुबह सूर्य को जल चढ़ाते समय “ॐ घृणि सूर्याय नमः” 11 बार बोलें. किसी गरीब को लाल मसूर की दाल दान करें.

 

Read more!

RECOMMENDED