Weekly Horoscope Scorpio, 12 January 2025 - 18 January 2026: जातकों को मिलेगा परिवार का सपोर्ट, साथ ही कार्यस्थल पर सीनियर्स भी देंगे साथ

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नौकरी के मामले में काफी शानदार रहने वाला है.

Scorpio Weekly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:08 AM IST

वृश्चिक राशि वालों के लिए 12 से 18 जनवरी 2026 का सप्ताह काफी गहन और बदलाव वाला होने वाला है. इस दौरान कई ग्रह मकर राशि में गोचर कर रहे हैं, जिससे आपकी बातचीत, सोच-विचार और छोटे-मोटे फैसलों पर खास असर पड़ेगा. चंद्रमा भी बीच में आपकी राशि में आएगा, तो भावनाएं बहुत गहरी और तीव्र हो सकती हैं. कुल मिलाकर ये हफ्ता आपको अपने अंदर की शक्ति को पहचानने और आगे बढ़ने का मौका देगा.

करियर और कामकाज में ये समय बेहद महत्वपूर्ण है. सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी चुनौतियां या छोटी-मोटी रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन 14 जनवरी के बाद सूर्य के मकर में प्रवेश से स्थिति सुधरने लगेगी. ऑफिस में मान-सम्मान बढ़ेगा, बॉस या सीनियर्स से अच्छी बातें होंगी. अगर कोई नया प्रोजेक्ट, कॉन्ट्रैक्ट या एग्रीमेंट का मामला है तो ये हफ्ता उसे पूरा करने का सबसे अच्छा समय है. व्यापारियों को यात्रा से फायदा होगा, नई डील्स मिल सकती हैं. नौकरीपेशा लोग प्रमोशन या अच्छी जिम्मेदारी की उम्मीद रख सकते हैं.

धन की स्थिति थोड़ी मिलिजुली रहेगी. कुछ पुराना पैसा वापस आ सकता है या छोटा लाभ होगा, लेकिन खर्च पर काबू रखें. अनावश्यक निवेश या उधार देने से बचें. पार्टनरशिप के मामलों में सावधानी बरतें, क्योंकि भावनाएं ज्यादा होने से फैसले प्रभावित हो सकते हैं.

प्यार और रिश्ते में भावनाएं चरम पर रहेंगी. अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर के साथ गहरी समझ और क्लोजनेस बढ़ेगी. पुरानी बातों को सुलझाने या दिल की बात कहने का अच्छा मौका है. सिंगल वृश्चिक वालों को किसी आकर्षक व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो भावुक लगे, लेकिन थोड़ा समय लेकर देखें. परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा, माता-पिता का सहयोग मिलेगा.

स्वास्थ्य की तरफ से कोई बड़ी समस्या नहीं, लेकिन भावनात्मक तनाव से सिरदर्द या नींद की दिक्कत हो सकती है. ज्यादा पानी पिएं, ध्यान या योग करें. खान-पान सादा रखें और गुस्से पर काबू रखें.

Read more!

RECOMMENDED