Weekly Horoscope Scorpio, 24 November 2025 - 30 November 2025: कार्यस्थल पर व्यस्तता और जिंदगी में तनाव बढे़गा, जातकों के प्रेम जीवन में होगा उतार-चढ़ाव.. जानें कैसा रहेगा सप्ताह

यह सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए प्रगति, आत्मविश्वास और सफलता का संदेश लेकर आया है. बस भावनाओं और गुस्से पर नियंत्रण रखें, सफलता स्वयं आपके द्वार पर दस्तक देगी.

Scorpio Weekly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

24 से 30 नवंबर 2025 का यह हफ्ता वृश्चिक राशि वालों के लिए बदलाव, आत्मविश्वास और भावनात्मक गहराई का समय रहेगा. कुल मिलाकर यह सप्ताह आपको पुराने पैटर्न तोड़कर आगे बढ़ने का मौका देगा, बस धैर्य और संतुलन बनाए रखना ज़रूरी होगा.​

करियर और कामकाज का हाल
इस हफ्ते आप काम में लीडरशिप की भूमिका में आ सकते हैं, लोग आपकी बात को गंभीरता से सुनेंगे और आपके निर्णयों का असर दिखेगा. कुछ जगहों पर देरी या रुकावट महसूस हो सकती है, लेकिन अगर आप गुस्से या जल्दबाज़ी से बचें तो धीरे‑धीरे स्थितियां आपके पक्ष में मुड़ेंगी.​ नई ज़िम्मेदारियां मिल सकती हैं, इसलिए काम टालने की आदत से बचें.​ किसी पुराने प्रोजेक्ट में सुधार या बदलाव करने का मौका मिलेगा.​

धन और आर्थिक स्थिति
पैसों के मामले में यह सप्ताह मिला‑जुला रह सकता है, शुरुआत में प्लानिंग ठीक रहेगी लेकिन बीच में अचानक खर्च बढ़ सकते हैं. उधार देने‑लेने या किसी बड़े निवेश के फैसले में ज़्यादा भावुक होकर कदम न उठाएं, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है.​​ फिजूल खर्च और दिखावे से दूरी रखें.​ लंबी अवधि की सेविंग और बजट पर दोबारा ध्यान देना फायदेमंद होगा.​

प्रेम और रिश्तों की डोर
रिश्तों में इस सप्ताह भावनात्मक गहराई बढ़ेगी, पार्टनर के साथ दिल की बात साफ‑साफ कहेंगे तो नज़दीकियां बढ़ेंगी. पुरानी गलतफहमियां सुलझाने के लिए समय अच्छा है, लेकिन पुराने घावों को बार‑बार कुरेदने से माहौल भारी हो सकता है, इससे बचें.​ अविवाहित लोगों के लिए कोई नया, शांत और समझदार रिश्ता शुरू होने की संभावना बन सकती है.​ गुस्से में लिए गए फैसले रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए प्रतिक्रिया देने से पहले सोचें.​

स्वास्थ्य और मानसिक शांति
हफ्ते के बीच में मानसिक बेचैनी, नींद की कमी या पेट से जुड़ी हल्की दिक्कतें दिखाई दे सकती हैं, इसलिए दिनचर्या को संतुलित रखना ज़रूरी है. पुराना तनाव शरीर पर असर डाल सकता है, ऐसे में हल्का व्यायाम, टहलना, योग या मेडिटेशन आपको काफी राहत दे सकता है.​​ देर रात तक जागने और ज़्यादा स्क्रीन टाइम से बचें.​ भारी, मसालेदार खाने की जगह साधा और हल्का भोजन ज्यादा उपयुक्त रहेगा.​

सलाह और उपाय
यह सप्ताह आपको सिखाएगा कि बार‑बार वही गलती दोहराने से बेहतर है कि एक बार ठहरकर दिशा बदली जाए. पुराने डर, नकारात्मक सोच या ज़िद को छोड़कर अगर आप व्यावहारिक बनेंगे तो करियर, रिश्ते और सेहत, तीनों में सुधार दिखेगा.​ हर दिन कुछ मिनट अकेले बैठकर अपने लक्ष्यों पर शांत मन से सोचें.​ शनिवार के दिन जरूरतमंद को तेल या खाद्य सामग्री दान करना मानसिक हल्कापन दे सकता है.

 

Read more!

RECOMMENDED