Leo Weekly Horoscope 12-18 December 2022: सिंह राशि के जातक इस हफ्ते सेहत का रखें ख्याल, आर्थिक स्थिति रहेगी ठीक

Singh Saptahik Rashifal: सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आर्थिक मामलों में फलदायी रहेगा तो वहीं सेहत के मामलों में खास ख्याल रखना होगा. सप्ताह के अंत में कोई शुभ सूचना मिल सकती है. चलिए विस्तार से जानते हैं कि सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कैसा रहने वाला है.

सिंह साप्ताहिक राशिफल Leo Weekly Horoscope 12 December to 18 December 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • फिजूलखर्ची पर कंट्रोल करें
  • योजनाओं को गोपनीय बनाए रखें

सिंह राशि के जातक सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. वाद विवाद तथा चोट चपेट की नौबत आ सकती है. सप्ताह के मध्य से स्थितियों में धीरे धीरे सुधार होता जायेगा. संतान या किसी मित्र के सहयोग से लाभ होने के योग हैं. आर्थिक स्थिति कुल मिलाकर ठीक बनी रहेगी. चलिए विस्तार से जानते हैं कि यह सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है. साथ ही जानेंगे सप्ताह का शुभ दिन भी. 

सेहत का रखें ख्याल

इस सप्ताह सिंह राशि के जातक स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. ज्योतिष के अनुसार जातकों को चोट चपेट लग सकती है. सर्दी जुकाम जैसी समस्याएं परेशान कर सकती है. इसलिए अपनी सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पहले से कहीं अधिक ध्यान देने की जरूरत है. 

आर्थिक स्थिति रहेगी ठीक

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आर्थिक मामलों में ठीक बनी रहेगी. बिजनेस करने वाले जातकों को भी फायदा मिलता दिखाई दे रहा है. हालांकि उन्हें अपनी योजनाओं को गोपनीय बनाए रखना होगा. जातक इस हफ्ते फिल्म देखने या एंटरटेनमेंट के लिए अधिक पैसा खर्च  कर सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार जातकों को इस सप्ताह फिजूलखर्ची पर कंट्रोल करना होगा. अन्यथा आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है.

शुभ सूचना प्राप्त होगी 

सिंह राशि के ऐसे जातक जिनका कोर्ट में जमीन या जायदाद से जुड़ा कोई मामला चल रहा है तो उन्हें इस सप्ताह सफलता मिल सकती है. यानी कोर्ट का फैसला जातक के पक्ष में आ सकता है. ऐसे मामलों में बड़ों का सलाह अधिक काम करेगा इसलिए सलाह दी जाती है कि घर के बड़े सदस्यों की सलाह जरूर लें.

सप्ताह का शुभ दिन

सिंह राशि के जातक अगर इस सप्ताह कोई शुभ कार्य करने की योजना बना रहे हैं तो उनके लिए बृहस्पतिवार का दिन विशेष अनुकूल रहेगा. इस दिन किए गए कार्यों में सफलता मिलने की संभावना ज्यादा रहेगी.

 

Read more!

RECOMMENDED