13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक के सप्ताह सिंह राशि के जातकों के लिए उथल-पुथल भरा रहेगा. जातक चिड़चिड़ा हो सकते हैं. जातक के स्वभाव में आक्रामकता देखी जा सकती है. सिंह राशि के जातकों को इस हफ्ते अतिरिक्त धन मिलेगा. लेकिन खर्च भी बढ़ेगा. इस हफ्ते पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. संभव है कि अपने प्यार से इस हफ्ते किसी पार्टी में मिल सकते हैं. पेशेवर जीवन में ये हफ्ता नई चुनौतियां लेकर आने वाला है.
चिड़चिड़ा हो सकता है स्वभाव-
सिंह राशि के जातकों के जीवन में इस हफ्ते उथल-पुथल रहेगा. जिसकी वजह से जातक चिड़चिड़ा हो सकते हैं. जातक के स्वभाव में आक्रामकता देखा जा सकता है. इस हफ्ते जातक खुद को किसी से सीधे बात करने में असफल पाएंगे.
धन मिलेगा, लेकिन खर्च भी होगा-
सिंह राशि के जातकों को इस हफ्ते धन लाभ हो सकता है. लेकिन जातकों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि सोच-समझकर धन खर्च करें. जितना तेजी से धन आएगा, उतने ही तेजी से खर्च भी होगा. उत्साह में जातक ज्यादा खर्च कर सकते हैं. जातकों को धन संचय करने और भविष्य के सभी जोखिमों का ध्यान रखते हुए काम करना चाहिए.
माता-पिता के आशीर्वाद से बढ़ेगा मनोबल-
सिंह राशि के जातकों को इस हफ्ते माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा. जिससे जातक का मनोबल बढ़ेगा. जिससे पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. इस हफ्ते जातक की मुलाकात किसी व्यक्ति से हो सकती है और जातक प्यार के महत्व को समझेंगे. संभव है कि आप उनसे किसी पार्टी या अन्य समारोह में मिलें. ऐसे में आपको आकर्षक और आकर्षक दिखने के लिए अच्छे कपड़े पहनने होंगे.
करियर में चुनौतियां-
जातकों को करियर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ये हफ्ता नई चुनौतियां लेकर आने वाला है. हो सकता है कि ऑफिस में आपको नए टारगेट दिए जाएं. इसलिए कठिन परिस्थितियों से बचने के लिए आपको अपने संपर्कों का इस्तेमाल करना होगा. सिंह राशि के जो जातक उच्च शिक्षण संस्थान में एंट्री पाना चाहते हैं, उनकी मेहनत रंग लाएगी.
इस सप्ताह का उपाय-
सिंह राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 27 बार 'ॐ दुर्गाय नमः' का जाप करना चाहिए. इसके साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: