जुलाई माह का नया सप्ताह शुरू हो रहा है. हर दिन लोगों की जिंदगी में कुछ नया घटित होता है. ऐसे में आज हम जानेंगे कि सिंह राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहने वाला है. क्या आने वाले सप्ताह में सिंह राशि वालों की जिंदगी में भाग्योदय के योग बन रहे हैं. कैसी रहेगी धन की स्थिति, स्वास्थ्य कैसा रहेगा. जानेंगे 18 से 24 जुलाई के बीच की वो सब बातें जो सिंह राशि वालों की जिंदगी में प्रभाव डाल सकती है. सबसे पहले बात सेहत की.
सेहत का रखना होगा ख्याल
सप्ताह की शुरुआत में मानसिक तनाव बढ़ सकता है. व्यर्थ की चिंता सता सकती है. ऐसे में सेहत का ख्याल रखना जरूरी है. किसी तरह की कोई बड़ी शारीरिक परेशानी नहीं होगी. अगर छोटी मोटी दिक्क़ते आती है तो डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. खानपान का ख्याल रखें. बाहर की चीजों को खाने से परहेज करें. सप्ताह के मध्य से मासिक स्थितियों में सुधार होता जाएगा.
धन की स्थिति बनी रहेगी ठीक
सिंह राशि वालों के लिए धन के मामले में आने वाला सप्ताह फलदायक रहेगा. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. रुका हुआ धन मिल सकता है. हालांकि फिजूलखर्ची पर रोक लगाना होगा और धन को सोच समझकर ही खर्च करना होगा. सप्ताह के अंत में किसी लाभकारी वस्तु के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. आने वाले सप्ताह में सिंह राशि के जातक अपनी कीमती वस्तुओं की विशेष रक्षा करें.
पारिवारिक माहौल कर सकता है परेशान
संतान पक्ष को लेकर समस्याएं हो सकती हैं. अपनों से जुड़ी कोई नेगेटिव बातें परेशान कर सकती है. इसलिए यह सब जानते हुए मन को शांत रखने का प्रयास करना होगा. हालांकि दोस्तों का साथ मिलेगा और यह लाभ का कारण बन सकता है.
इस दिन करें कोई शुभ काम
सिंह राशि वाले लोगों के लिए रविवार का दिन इस सप्ताह विशेष फलदायी रहने वाला है. इसलिए कोई भी शुभ काम करना हो तो कोशिश करें कि रविवार के दिन ही करें. ऐसा करने से शुभ काम में सफलता मिल सकती है.