सिंह राशि के जातक इस हफ्ते लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें. सेहत में सुधार होगा. धन के मामलों में तंगी देखने को मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. चलिए विस्तार से जानते हैं कि सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा और किन बातों का खास ख्याल रखना होगा. इसके साथ ही जानेंगे एक महाउपाय भी, शुरू करते हैं स्वास्थ्य से.
स्वास्थ्य में होगा सुधार
सिंह राशि के जातकों के सेहत में इस हफ्ते सुधार देखने को मिलेगा. लंबे समय से चली आ रही किसी स्वास्थ्य समस्या से छुटकारा मिल सकता है. ज्योतिष के अनुसार आप इस सप्ताह खासकर लंबी यात्रा करने से बचें. अगर यात्रा करना बेहद जरूरी हो तो पहले अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर करा लें.
फिजूलखर्ची लगी रहेगी
इस हफ्ते धन के मामलों में तंगी देखने को मिलेगी. जो पैसा कहीं अटका हुआ है वह इस सप्ताह भी मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा. आर्थिक तंगी के कारण आप तनाव महसूस कर सकते हैं और निर्णय लेने में परेशानी महसूस होगी. ऐसे में सलाह दी जाती है कि खुद को शांत रखें और फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं.
परिवार के सदस्यों के साथ बीतेगा समय
इस सप्ताह आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करते नजर आएंगे. अगर आप किराए के मकान में रहते हैं तो आप वहां से कहीं और मूव करने के बारे में भी सोच सकते हैं. ऑफिस में काम का प्रेशर कम रहेगा और ऐसे में हो सकता है कि आप बोरियत महसूस करें. प्रेम संबंधों में मधुरता आने के संयोग हैं.
महाउपाय
सिंह राशि के जातक इस हफ्ते आदित्य हृदय स्तोत्र का प्रतिदिन जाप करें.