Leo Weekly Horoscope Monday 6 June to 12 June 2022: सिंह राशि वालों को इस सप्ताह प्रेम संबंध में मिलेगी सफलता, आर्थिक रुप से मजबूत होने के लिए करें ये उपाय

Leo Saptahik Rashifal: आने वाला सप्ताह सिंह राशि के जातकों को मिला जुला फल देने वाला है. हालांकि कुछ विशेष बातों का ख्याल भी रखना होगा.

सिंह राशिफल साप्ताहिक ( 6 जून-12 जून)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • इस सप्ताह करियर में आ सकती है बाधाएं
  • रुका हुआ धन मिल सकता है

हर सुबह एक नई किरण के साथ नई उम्मीद लेकर आता है. जून माह का पहला सप्ताह समाप्त हो रहा है और अगले सप्ताह के आगमन की तैयारी है. ऐसे में सिंह राशि के जातक यह जानने के इच्छुक होंगे कि उनके लिए आने वाला सप्ताह यानी 6 जून दिन सोमवार से 12 जून रविवार तक कैसा रहेगा. क्या यह सप्ताह उनके जिंदगी में कुछ बड़ा बदलाव लेकर आएगा या किसी तरह की कोई परेशानी से दो चार होना पड़ेगा. चलिए जानते हैं सिंह राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति, करियर, स्वास्थ्य और प्रेम सम्बन्ध के बारे में. 

स्वास्थ्य- सिंह राशि वालों के स्वास्थ्य में इस सप्ताह सुधार के योग दिख रहे हैं. हालांकि उनको अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. लंबी यात्रा करने से बचना होगा नहीं तो इसका स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. चंद्रमा दूसरे और तीसरे भाव में है और इससे संकेत मिल रहा है कि स्वास्थ्य में सप्ताह के अंत तक सुधार हो सकते हैं.

करियर- सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कार्यस्थल पर सहकर्मियों या बॉस से सहयोग मिलता नहीं दिख रहा है. और इस वजह से करियर में बाधाएं आ सकती है. तनाव में यह सप्ताह गुजर सकता है. एक्स्ट्रा काम का बोझ मिल सकता है. कोशिश करें कि एक-एक कर चीजों को निपटाएं. सप्ताह के अंत तक सब बेहतर हो जाने के योग बन रहे हैं. 

आर्थिक- सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह एक्स्ट्रा खर्चों पर कंट्रोल करना होगा. सप्ताह के मध्य में आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिखाई दे रही है. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है या रुका हुआ धन मिल सकता है. किसी के पास जो पैसा फंसा हुआ है उसके वापसी के योग दिख रहे हैं. 

परिवार और प्रेम- इस सप्ताह सिंह राशि वाले अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ फिल्म देखने या टूर पर जा सकते हैं. यह आपको ख़ुशी देगा और तनाव से छुटकारा दिलाएगा. प्रेम में सफलता के योग बन रहे हैं. हालांकि सप्ताह के मध्य में आपसी मिसअंडरस्टेंडिग की वजह से कड़वाहट भी आ सकती है. कोशिश करें कि ऐसा सिचुएशन न आने दें. अगर आए तो एक पक्ष शांत होकर चीजों को समझने की कोशिश करें. सप्ताह का अंत सुखद रहेगा.

उपाय: प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित करें और ऊँ ऐही सूर्यदेव सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर:।। सूर्याय नम:, आदित्याय नम:, नमो भास्कराय नम:। अघ्र्य समर्पयामि।। मन्त्र का पांच बार जप करें. इससे आर्थिक समेत सभी तरह की परेशानियां दूर होंगी और व्यक्तित्व में तेज आएगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED