सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर अधिक सजग रहना होगा. जो लोग अपने घर से दूर रहकर नौकरी या पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. धन कमाने के कई अवसर मिलेंगे. परिवार के सदस्यों से सहयोग मिलता दिखाई दे रहा है. चलिए विस्तार से जानते हैं कि सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कैसा रहने वाला है. साथ ही जानेंगे सप्ताह का महा उपाय भी.
स्वास्थ्य का रखें खास ख्याल
सिंह राशि के जातक सेहत को लेकर सजग रहें. अगर आप जिम जाते हैं तो एक्स्ट्रा वजन उठाने से बचें. ऐसा करने से मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है. सप्ताह के मध्य से स्वास्थ्य को लेकर सुखद परिणाम मिलेंगे. अगर किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य समस्या है तो उसमें सुधार देखने को मिलेगा.
फिजूलखर्ची पर करें कंट्रोल
इस सप्ताह आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. ऐसे में हो सकता है कि आपको जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े. लेकिन आपको यहां यह ख्याल रखना है कि फिजूलखर्ची बिल्कुल भी नहीं करनी है. अन्यथा आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. धन का आगमन बना रहेगा. बिजनेस करने वाले जातकों को ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है.
घर के सदस्यों से मिलेगा सहयोग
आपको इस सप्ताह अपने बड़े भाई और बहन से सहयोग प्राप्त होगा. हो सकता है कि आप किन्हीं बातों को लेकर भावुक भी हो जाएं. आप अपने करीबियों से अपनी भावनाएं व्यक्त कर पाएंगे. ऐसा करना आपको सुकून देगा. इस सप्ताह आप अपने लक्ष्य पहले से कहीं अधिक ऊंचे निर्धारित कर सकते हैं. ऐसे में इसे पूरा करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.
छात्रों को मिलेगी सफलता
सिंह राशि के ऐसे जातक जो अभी पढाई कर रहे हैं उन्हें सफलता मिलती दिखाई दे रही है. प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम आपको पक्ष में आ सकते हैं.
महा उपाय
सिंह राशि के जातक इस सप्ताह प्राचीन पाठ आदित्य हृदयम का प्रतिदिन जाप करें.