वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2025 का मई महीना फलदाई रहेगा. थोड़ी सी मेहनत के बाद हर कार्य में सफलता मिलेगी. धन आगमन के कई स्रोत बनेंगे. नौकरी करने वाले जातकों को इस महीने इंक्रीमेंट मिलने की संभावना है. वृषभ राशि के जातकों को मई महीने में व्यापार में भी सफलता मिलेगी.
व्यापार में मिलेंगे अनुकूल परिणाम
वृषभ राशि के जातकों को मई महीने में व्यापार में अनुकूल परिणाम मिलेंगे. इस महीने करियर स्थान का स्वामी अनुकूल स्थिति में रहेंगे. इस महीने कार्य क्षेत्र के मामले में आप काफी अच्छा कर सकेंगे.इस महीने व्यापार-व्यवसाय हो या फिर नौकरी बहुत ज्यादा रिस्क नहीं लें. इस महीने थोड़ी सी समझदारी पर परिणाम आपके फेवर में होंगे. व्यापार से जुड़े लोगों को इस महीने काफी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकेंगे. हालांकि महीने की शुरुआती सप्ताह में बुध ग्रह नीच का है, जो व्यापार का कारक माना गया है.
ऐसी स्थिति में कोई रिस्क नहीं लेना है लेकिन लाभ भाव में होने के कारण साथ ही साथ बुध ग्रह का नीच भंग होने के कारण आप व्यापार व्यवसाय में अच्छा लाभ कमा सकेंगे. 7 मई से लेकर 23 मई तक व्यापारिक यात्राएं संभावित हैं लेकिन इस बीच में कोई रिस्क नहीं लेना है. 23 मई के बाद बुध की स्थिति थोड़ी सी बेहतर होगी, यानी कि व्यापार के कारक ग्रह के द्वारा इस महीने बहुत कम सपोर्ट मिल रहे हैं इसलिए कोई व्यापारिक रिस्क नहीं लेना है बल्कि पुराने व्यापारिक संबंधों के द्वारा ही लाभ कमाने का प्रयास करना है. कोई नया प्रयोग नहीं करेंगे तो इस महीने आप फायदे में बने रहेंगे. नौकरीपेशा लोग इस महीने काफी अच्छे परिणाम प्राप्त करते हुए प्रतीत हो रहे हैं. महीने के पहले हिस्से में नौकरी में बदलाव की इच्छा रखने वाले लोग अपने प्रयास में सफल हो सकेंगे.
कर्म के अनुसार मिलेगा लाभ
मई महीने में आपके लाभ भाव के स्वामी बृहस्पति माह के पहले हिस्से में पहले और महीने के दूसरे हिस्से में दूसरे भाव में रहेंगे. साथ ही साथ मंगल के नक्षत्र में रहेंगे. हालांकि मंगल की प्लेसमेंट अच्छी है लेकिन नीच अवस्था में होने के कारण और द्वादश भाव के स्वामी होने के कारण लाभ के मामले में थोड़ी सी कमी कर सकते हैं.
आपके कर्म के अनुसार लाभ मिलने के योग तो हैं लेकिन कुछ धन लाभ में आंशिक कमी देखने को मिल सकती है. किसी काम के जितने पैसे आपको मिलने चाहिए उनमें थोड़ी सी कमी देखने को मिल सकती है. हालांकि यह हो सकता है कि देर सबेर या बाद में वह पैसे भी आपको मिल जाए. लाभ भाव में गोचर कर रहे शुक्र, शनि, राहु विभिन्न माध्यमों से आपको लाभ करवाना चाहेंगे. इस महीने आपको कई स्रोतों से लाभ मिल सकता है. यदि आप नौकरीपेशा में हैं तो आपके इंक्रीमेंट की तैयारी के रास्ते खुलेंगे. इस महीने आप खूब कोशिश करने के बाद ही बचत कर सकेंगे.
सेहत का रखें ध्यान
सेहत की दृष्टिकोण से मई का महीना वृषभ राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा. हालांकि मौसम में आ रहा परिवर्तन थोड़ा बहुत प्रभाव डाल भी सकता है. आपके लग्न या राशि के स्वामी उच्च अवस्था में लाभ भाव में रहेंगे. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह अनुकूल स्थिति है लेकिन पहले भाव पर शनि की दृष्टि, पंचम भाव में केतु की प्लेसमेंट और तीसरे भाव में नीच के मंगल की उपस्थिति तथा महीने के पहले हिस्से में पहले भाव पर बृहस्पति का गोचर थोड़ा बहुत नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं.
इसका मतलब है कि कभी-कभार मौसम जनित कुछ बीमारियां परेशान कर सकती हैं. सर्दी, जुकाम, बुखार या लू लगने जैसी कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं. आंखों में जलन की शिकायत हो सकती है. खान-पान पर ध्यान रखें. रोज योग और व्यायाम करें. इससे सेहत अच्छा रहेगा. कुल मिलाकर इस महीने सेहत से जुड़ी कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी.
प्रेम संबंध और वैवाहिक मामले में अच्छा रहेगा यह माह
मई महीना वृषभ राशि वालों के लिए प्रेम संबंध और वैवाहिक मामले में अच्छा रहेगा. लव लाइफ में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है क्योंकि पंचम भाव पर शुक्र की दृष्टि का प्रभाव बना रहेगा. ऐसी स्थिति में आप समझदारी पूर्वक निर्वाह करते हुए लव लाइफ का आनंद ले सकेंगे. इस मामले में प्रेम का कारक शुक्र आपकी मदद करता रहेगा.
वैवाहिक जीवन यानी कि दाम्पत्य सुख की बात करें तो इस मामले में इस महीने मंगल ग्रह तीसरे भाव में रहेगा, यह अनुकूल बात है लेकिन नीच का रहेगा या थोड़ी सी कमजोर स्थिति है. हालांकि महीने के पहले हिस्से में बृहस्पति की सप्तम दृष्टि आपके सप्तम भाव पर रहेगी जो किसी भी तरह की बड़ी परेशानी को आने से रोकेगी. वैवाहिक जीवन में इस महीने छोटी-मोटी परेशानियां आने के योग दिख रहे हैं लेकिन कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी. छोटी-मोटी नोक झोक होकर बाद में सब शांत हो जाएगा, जिससे दांपत्य जीवन में ताजगी देखने को मिल सकती है. पारिवारिक मामलों में मई के महीने में सामान्य तौर पर आपको मिली जुली परिणाम मिल सकते हैं. भाई-बंधुओं के साथ इस महीने संबंध अनुकूल बने रहेंगे. इस महीने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा के योग बन रहे हैं.
किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के उपाय
1. माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं.
2. मई महीने में गुड़ का सेवन न करें.
3. नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें.