Taurus Yearly Horoscope 2026: नौकरी-व्यापार से लेकर घर-परिवार तक... जानें नया साल वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा?

Vrishabha Varshik Rashifal 2026: नया साल 2026 शुरू हो गया है. आइए जानते हैं यह साल वृषभ राशि वालों के लिए शिक्षा, व्यापार, करियर, स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन आदि क्षेत्रों के लिए कैसा रहेगा? 

Taurus Yearly Horoscope 2026
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

वृषभ राशि के जातकों के लिए नया साल 2026 मिश्रित फलदाई रहेगा. वृषभ राशि के वैसे जातक जो व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें इस साल विशेष सावधानियां बरतनी होंगी. नौकरी से जुड़े लोगों के लिए यह साल काफी अच्छा रहने वाला है. इस साल वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी रहेगी. कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. बस अपने खर्चों पर लगाम रखें, नहीं तो परेशानी हो सकती है. 

कैसा रहेगा स्वास्थ्य
वृषभ राशि वालों के स्वास्थ्य की दृष्टि से नया साल कुल मिलाकर अच्छा रहेगा. कोई बड़ी बीमारी परेशान नहीं करेगी. खान-पान का विशेष ध्यान रखें. हर दिन योग और व्यायाम करें. इससे आप स्वस्थ्य रहेंगे. बृहस्पति का गोचर 2 जून 2026 तक आपके दूसरे भाव में रहेगा जो पूरी तरह से आपके लिए सकारात्मक कहा जाएगा. 2 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति तीसरे भाव में रहेंगे और इनकी यह स्थिति आपको अनुकूल परिणाम दे य न दे, लेकिन लाभ भाव के स्वामी के उच्च अवस्था में होने से आपको कोई नकारात्मक परिणाम भी नहीं मिलेंगे. यदि आपको हृदय या सीने से संबंधित कोई परेशानी है तो आपको सावधान रहना होगा. 

व्यापार के लिए कैसा रहेगा यह साल
वृषभ राशि के वैसे जातक जो व्यापार से जुड़े हैं, उनके लिए साल 2026 मिलाजुला रहेगा. हालांकि, आप पूरी मेहनत से व्यापार करेंगे तो आपको अच्छा-खासा लाभ भी मिल सकता है. आपके कर्म स्थान के स्वामी लाभ भाव में रहेंगे जो कि एक बहुत अच्छी स्थिति है. ऐसे में यह आपकी मेहनत के अनुरूप अच्छा लाभ दिला सकती है. आप इस साल कोई भी नया व्यवसाय शुरू करने से पहले अपने घर के सदस्यों से राय जरूर लें. किसी के साथ यदि व्यापार करने के बारे में सोच रहे हैं तो उस पार्टनर के बारे में पूरी जानकारी जरूर एकत्र कर लें. आंख मूंद कर उस पर विश्वास मत करें. इस साल व्यापार में कोई बहुत बड़ा जोखिम न लें, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है. 

नौकरी करने वालों के लिए अच्छा रहेगा नया साल
वृषभ राशि के वैसे जातक जो नौकरी करते हैं, उनके नया साल 2026 काफी अच्छा रहने वाला है. लाभ भाव के स्वामी साल की शुरुआत से लेकर 2 जून तक आपके दूसरे भाव में रहेंगे और आपके छठे भाव को देखेंगे. ऐसे में नौकरी में अनुकूलता बनी रहेगी और किसी भी तरह की कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी. जून से लेकर 31 अक्टूबर तक बृहस्पति ग्रह का नौकरी के भाव से कोई सीधा संबंध नहीं होगा लेकिन फिर भी वह नौकरी के क्षेत्र में कोई परेशानी नहीं आने देंगे. अक्टूबर के बाद 5 दिसंबर तक राहु का दशम भाव पर प्रभाव होने के कारण आपको अपने काम से काम रखना होगा. इस साल नौकरी में जो भी आपको काम मिले इसे पूरी ईमानदारी से समय पर पूरा करें. इसका लाभ आपको मिलेगा. 

आर्थिक स्थिति रहेगी अच्छी 
वृषभ राशि वालों कि आर्थिक स्थिति कुल मिलाकर नए साल में अच्छी रहेगी. साल की शुरुआत से लेकर 2 जून तक आपके लाभ भाव के स्वामी बृहस्पति धन भाव में रहेंगे. यह स्थिति न केवल अच्छी आमदनी की तरफ संकेत कर रही है, बल्कि अच्छी बचत करवाने में भी मददगार साबित होगी. 2 जून से 31 अक्टूबर तक लाभ भाव के स्वामी उच्च अवस्था में होकर लाभ भाव को देखेंगे. ऐसे में आपको अच्छी आय की प्राप्ति होने की संभावना है. 31 अक्टूबर के बाद बृहस्पति देव लाभ के मामले में आपकी ज्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे, लेकिन शनि देव की कृपा इस संबंध में आप पर बनी रहेगी. 5 दिसंबर के बाद राहु भी आय में बढ़ोतरी करवाने में आपकी सहायता करेंगे.

विद्यार्थियों के लिए कैसा रहेगा नया साल 
वृषभ राशि वाले विद्यार्थियों के लिए साल 2026 अनुकूल रहेगा. उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति देव साल की शुरुआत से लेकर 2 जून तक आपके दूसरे भाव में रहेंगे. ऐसे में आपके आसपास का माहौल अच्छा रहेगा और इसके परिणामस्वरूप थोड़ी सी कोशिश करके भी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. 2 जून से 31 अक्टूबर तक उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति देव जो आपके लाभ भाव और आठवें भाव के भी स्वामी है, वह तीसरे भाव में उच्च अवस्था में रहेंगे. इसे भी एक अनुकूल स्थिति कहा जा सकता है. कुल मिलाकर शिक्षा के लिए साल 2026 वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा.

पारिवारिक जीवन रहेगा अच्छा
वृषभ राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन के लिए साल 2026 अच्छा रहेगा. इस साल दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा. पति और पत्नी में प्यार और बढ़ेगा. वृषभ राशि के विवाह योग्य जातकों को वर्ष 2026 विवाह के बंधन में बंधने में सहायता करेगा. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो अपनी सीमाओं में रहते हुए साथी के सामने अपना प्रेम व्यक्त करें. ऐसा न करने की स्थिति में प्रेम संबंधों में दरार आने की आशंका है. 

हर परेशानी से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय 
1. शरीर के ऊपरी हिस्से में चांदी धारण करें.
2. गुरुवार के दिन मंदिर में पीले फल का दान करें.
3. नेत्रहीनों को भोजन करवाएं.
5. सफेद धागे में अरंड मूल/एरंड मूल की जड़ी गले में पहन सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED