Taurus Weekly Horoscope 18-24 December 2023: वृषभ राशि वाले इस वीक करियर से जुड़े फैसले लेते समय खुद पर रखें भरोसा, सिंगल महिलाओं को मिल सकता है प्रपोजल 

Taurus Saptahik Rashifal: इस सप्ताह वृष राशि के जातकों के लिए ग्रहीय गोचर सुख व सौभाग्य को संवारने वाला रहेगा. सप्ताह के मध्य में धन कमाने में वांछित सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर कुछ सकारात्मक घटित हो सकता है. 

वृषभ राशि
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • ग्रहीय गोचर सुख व सौभाग्य को संवारने वाला रहेगा
  • इस वीक सेहत का रखें विशेष ध्यान

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (18-24 दिसंबर 2023) मिला जुला रहेगा. इस वीक करियर से जुड़े फैसले लेते समय खुद पर भरोसा रखें. सफलता की राह पर आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें. 

स्वयं को तनाव मुक्त रखने में होंगे सफल 
इस सप्ताह आपको खास तौर से हिदायत दी जाती है कि अपना अतिरिक्त समय घर पर बैठकर बोर होने की जगह अपने शौक को पूरे करने या उन कामों को करने में लगाएं, जिन्हें करने में आपको सबसे ज्यादा मजा आता है. क्योंकि इससे आप स्वयं को काफी हद तक तनाव मुक्त रखने में सफल हो सकेंगे.

घर के बड़ों की सलाह पर जरूर दें ध्यान 
बृहस्‍पति 12वें भाव में बैठे हैं इसलिए आपको इस सप्ताह खुद को हर प्रकार के संदिग्ध आर्थिक लेन-देन से दूर रहने की सलाह दी जाती है. इसके लिए शुरुआत से ही खुद को सावधान रखें और थोड़े से पैसों के लालच में आकर कोई भी गैरकानूनी कार्य न करें. यदि किसी सरकारी कार्रवाई की वजह से घर की धनराशि कहीं रुकी हुई थी तो इस सप्ताह उसके मिलने की भी पूरी संभावना है. हालांकि इसके लिए आपको सपरिवार विचार-विमर्श करने और उसके बाद सही कदम उठाने की जरूरत होगी. ऐसे में घर के बड़ों की सलाह पर जरूर ध्यान दें.

अलग काम करने का अंदाज आकर्षित करेगा
इस सप्ताह आपका दूसरों से बिलकुल अलग काम करने का अंदाज कई बड़े लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा. खासतौर से इसका फायदा व्यापारी जातकों को अधिक होने वाला है, क्योंकि इससे उन्हें नए निवेशक मिलने की संभावना बढ़ेगी. जिससे उन्हें भविष्य में अच्छा लाभ अर्जित करने में मदद के साथ-साथ, कार्यक्षेत्र पर दूसरों से अपने कामकाज की सराहना भी मिल सकेगी. 

स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें
वृषभ राशि वाले इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें. ज्यादा तनाव न लें. इससे आपको सिर दर्द और साइनस की समस्या हो सकती है. वृष राशि के कुछ बड़े- बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो सकती है. बच्चों को खेलते समय चोट लग सकती है. इसलिए अपना ज्यादा ध्यान रखें. साथ ही इस सप्ताह वाहन चलाते समय ट्रैफिक के नियमों को इग्नोर न करें.

प्रेमी से विवाह को लेकर परिजनों से कर सकते हैं चर्चा
वृषभ राशि की सिंगल महिलाओं को इस सप्ताह प्रपोजल मिल सकता है. आपके सहकर्मी, क्लासमेट या कोई करीबी दोस्त आपको प्रपोज कर सकता है. आप इस प्रपोजल को स्वीकार कर सकती हैं. वृषभ राशि के जो जातक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, उन्हें रिश्तों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वृषभ राशि के जो जातक अपने प्रेमी से विवाह के बारे में सोच रहे हैं. वह सप्ताह के अंत तक इस बारे में अपने परिजनों से चर्चा कर सकते हैं. इस सप्ताह आप अपने वैवाहिक जीवन में, कुछ बोरियत महसूस कर सकते हैं. ऐसे में आपको ये समझना होगा कि समय के साथ हर रिश्ता पुराना होता है. इसलिए आपको अपने उबाऊ होते शादीशुदा जीवन को बेहतर करने के लिए उसमें साथी संग कुछ रोमांच ढूंढने की जरूरत होगी. ऐसा करके आप अपने रिश्ते को पुनः नया बना सकते हैं.

छात्रों की मेहनत लाएगी रंग 
कई छात्रों की पूर्व की मेहनत, जिन्हें वो व्यर्थ समझ रहे थे, वो इस सप्ताह रंग लाएगी. क्योंकि इस दौरान आप अपने शिक्षकों को अपने ज्ञान और समझ से प्रभावित करने में सफल रहेंगे. जिससे आपको उनकी मदद मिल सकेगी और आप आने वाली परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन देने में समर्थ होंगे. अपने काम पर फोकस करें और कार्यों की चुनौतियों से न घबराएं. अपनी काबिलियत पर भरोसा बरकरार रखें. कड़ी मेहनत और लगन के साथ किए कार्यों से आपको सफलता जरूर मिलेगी.

उपाय: रोज श्री सूक्‍तम का पाठ करें. इससे हर परेशानी दूर हो जाएगी.


 

Read more!

RECOMMENDED