वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (7-13 अगस्त 2023) मिलाजुला रहेगा. सप्ताह के शुरू में इनकम बढ़ने से मन खुश रहेगा. सप्ताह के मध्य में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यह यात्रा आपको मध्यम फल प्रदान करने वाली रहेगी.
सेहत रहेगा दुरुस्त
इस सप्ताह शनि के चंद्र राशि से 10वें भाव में स्थित होने के कारण आप खुद को काफी हद तक सेहतमंद महसूस करेंगे क्योंकि इस दौरान आप अपने परिवार और कार्यक्षेत्र में सही संतुलन बनाए रखने और इस बीच अपनी सेहत को दुरुस्त बनाए रखने में भी सफल होंगे.
पुरस्कार मिलने की है संभावना
यदि आप सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो ये सप्ताह आपके लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस समय के दौरान आपको सरकार से लाभ और पुरस्कार मिलने की संभावना बनेगी, जिससे आपको अच्छे स्तर पर मुनाफा मिलेगा. नौकरी में तरक्की के भी योग बन रहे हैं.
प्रियजनों की उपेक्षा करने से बचें
घर के छोटे सदस्यों के साथ इस सप्ताह वाद-विवाद आपके मन में झुंझलाहट पैदा करेगा. इससे आपके मानसिक तनाव में बढ़ोतरी होने के साथ ही आपके और उनके रिश्तों में भी दूरियां आ सकती हैं. इस सप्ताह आपको अपने प्रियजनों की उपेक्षा करने से भी बचना चाहिए अन्यथा आपके वर्षों से बने बनाए संबंध में दरार पड़ सकती है.
जल्दबाजी में न लें कोई फैसला
इस सप्ताह आपको करियर या कारोबार से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेते समय अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए, अन्यथा भावनाओं में बहकर या फिर जल्दबाजी में लिया गया आपका फैसला भविष्य में आपकी परेशानियों का बड़ा कारण बन सकता है. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बिलकुल भी बाध्य न करें, जो आप स्वयं भी नहीं करना चाहेंगे. क्योंकि इस समय आपके स्वभाव में कुछ स्वार्थी पन की वृद्धि होगी. इसके कारण आप अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों को कोई बेकार का कार्य दे सकते हैं.
छात्रों को मनचाही सफलता के लिए करना होगा परिश्रम
इस सप्ताह बुध चंद्र राशि से तीसरे भाव में स्थित होने के कारण कई छात्र अपनी ज्ञान का अच्छा प्रदर्शन देते हुए अपने घर पर किसी कार्य में अपना योगदान देते दिखाई देंगे. इससे आपको अभिभावकों की सराहना और प्रशंसा की प्राप्ति भी हो सकेगी. हालांकि इस दौरान अपनी शिक्षा पर अत्यधिक अहंकार करने से बचें. किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों एवं खिलाड़ियों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी.
उपाय: प्राचीन पाठ ललिता सहस्रनाम का प्रतिदिन जाप करें. इससे आपकी हर समस्या दूर हो जाएगी.