वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (8-14 दिसंबर 2025) मिश्रित फलदायी रहेगा. इस सप्ताह किसी भी काम में पूरी ईमनादारी के साथ मेहनत करने के बाद ही सफलता मिलेगी. इस सप्ताह कई स्रोतों से धन का आगमन होगा, फिर भी अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आपको आर्थिक परेशानी हो सकती है.
सेहत का रखें ध्यान
वृषभ राशि के जातकों की सेहत के लिहाज से यह सप्ताह कुल मिलाकर अच्छा रहेगा. जिन लोगों के पैरों में दर्द की समस्या और जोड़ों में दर्द की परेशानी है, उन्हें इन परेशानियों से इस सप्ताह छुटकारा मिल सकता है. खुदा न खास्ते यदि कोई बीमारी होती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. अपने आप मेडिकल की दुकान से दवा न खरीदें. इस सप्ताह अपनी डाइट और फिटनेस पर विशेष ध्यान दें. घर का बना खाना ही खाएं. बाहर के तेल और मसालेदार खाने से बचें. मौसमी फलों का सेवन करें. हर दिन योग और व्यायाम अवश्य करें. वाहन सावधानी से चलाएं.
कर सकते हैं फिकनिक पर जाने का प्लान
वृषभ राशि के जातक इस सप्ताह घर के सदस्यों के साथ कहीं पिकनिक पर जाने का प्लान कर सकते हैं. इससे घर के सदस्यों के साथ संबंध और बेहतर होंगे. इस सप्ताह केतु ग्रह वृषभ राशि वालों के चंद्र राशि के चौथे भाव में विराजमान रहेंगे. ऐसे में आपको काफी धन खर्च करना पड़ सकता है. इस सप्ताह आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा.
कोई भी फैसला न लें जल्दबाजी
वृषभ राशि के जातक भावनाओं में बहकर इस सप्ताह कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें. यदि आप ऐसा करेंगे तो आपको बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह जरूर लें.
नौकरी में रहेंगी कई चुनौतियां
वृषभ राशि के वैसे जातक जो जॉब करते हैं, उन्हें इस सप्ताह विशेष सावधानी बरतनी होगी. ऑफिस की पॉलिटिक्स से सावधान रहना होगा. कोई सीनियर या आपका सहकर्मी आपके खिलाफ साजिश कर सकता है. इस सप्ताह नौकरी में कई चुनौतियां रहेंगी. आपको कोई नया टारगेट दिया जा सकता है. आप परेशान न हों, पूरी ईमानदारी से उस लक्ष्य को पूरा करें. वृषभ राशि वालों के लिए व्यवसाय की दृष्टिकोण से यह सप्ताह अच्छा रहेगा. व्यवसाय में इस सप्ताह काफी मुनाफा होने का योग है. इस सप्ताह किसी के साथ साझा में बिजनेस करने से पहले अच्छी तरह से जांच-परख लें.
दांपत्य जीवन रहेगा खुशहाल
इस सप्ताह दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. पति और पत्नी के बीच रिश्ते मधूर रहेंगे. वैसे जातक जो किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने प्रेम जीवन में बैलेंस बनाने की जरूरत होगी. प्रेमी और प्रेमिका दोनों को एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखना होगा. एक-दूसरे से कम्युनिकेशन बनाएं रखें. इस सप्ताह सिंगल महिला जातकों को प्रपोजल मिलने की उम्मीद है.
स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ध्यान
इस सप्ताह स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि पूरी ईमानदारी के साथ पढ़ाई करने पर ही सफलता मिलेगी. इस सप्ताह उन छात्र-छात्राओं को अपनी मेहनत पर ध्यान देने की अधिक आवश्यकता होगी, जो जीवन में अपने लक्ष्यों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. इस सप्ताह वृषभ राशि वाले जातक अपनी क्लास में बेहतर करते हुए अपने पैरेंट्स और टीचर से सराहना प्राप्त कर सकेंगे.
करें ये उपाय: किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के प्रतिदिन ललिता सहस्रनाम का पाठ करें. मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की आराधना जरूर करें.